Indian Army | अपनी जान जोखिम में डाल इस जवान ने बचायी बच्ची की जान

0

Indian Army

Indian Army | सुपर हीरो सिर्फ कहानियों या फिल्मो में होते है यदि आप ऐसा सोचते है तो आप इस विडियो को देख कर अपने इस भ्रम को तोड़ देंगे. इस विडियो को देख कर आपको जरुर लगेगा कोई है जो हमारी रक्षा के लिए पूरी मुस्तेदी के साथ दिल से जुटे हुए है.

मुंबई के रलवे स्टेशन की इस घटना का विडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक माँ अपनी बछि के साथ चलती ट्रेन पर सवार होने की कोशिश करती है लेकिन बच्ची का हाथ छूट जाता है और वह मासूम चलती ट्रेन के नीचे जाने लगती है. लेकिन इतने में ही वहां मौजूद Indian Army का एक जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर उस बच्ची को बाहर की ओर खीच लेता है और मासूम की जान बच जाती है.

Indian Army के इस जवान की यह बहादुरी वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड होती है जिसके बाद हर कोई इस जवान को बच्ची के लिए भगवान् का फ़रिश्ता बताता है. आइये देखते है किस प्रकार इस Indian Army के नौजवान ने बच्ची की जान बचाई.

यदि यह विडियो देख आपका दिल खुश हुआ हो तो इसे शेयर करना न भूले.

यह भी देखें

Emran Hashmi of Facebook | इन महाशय को देख आप भी शर्मा जायेंगे

ट्रक भर कर पहुंचे Amitabh Bachchan के घर समोसे , सभी हुए हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here