India News Online | गाली देने आने वाला है अब नन्हा विराट

1

India News Online

India News Online | भारतीय मीडिया के रंग ढंग से हम सभी लोग परिचित है. पूरी तरह से बिकाऊ और पैसे के लिए काम करने वाला हमारा भारतीय मीडिया अपनी TRP बढाने के लिए किस हद तक जा सकता है इसका उधाहरण समय समय पर हमे मिलता ही रहता है.

खैर , भारतीय मीडिया पर तंज कसने का काम आप पर छोड़ते हुए हम आपके लिए लाये है ऐसी ही मीडिया में वायरल हो रही खबर जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेगे. 2017 को आज की तारिख में खड़े होकर निहारे तो हमे कुछ बड़े और बेहद गहरे मुद्दे ध्यान आते है जो मीडिया में खूब छाये रहे. जैसे

तैमूर ने क्या पिया ?

राम रहीम ने जेल में कितने का पानी खरीदा ?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी करेगे या नही ?

जब शादी हो गयी तो .. अनुष्का ने क्या पहना ?

किस मेहमान ने क्या खाया .. क्या पीया और कितना शगुन दिया ?

सब कुछ मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाते हुए कवर किया जैसे की Virushka हाथ पैर जोड़ कर इंडियन मीडिया को उनकी शादी में आने का न्यौता दे कर आये थे. शायद कुछ बाते मीडिया ने ऐसी भी कवर की हों जो विराट और अनुष्का को खुद टीवी और अखबार से पता चलीं हों.

लेकिन .. भारतीय मीडिया सिर्फ यहीं तक नहीं है. अब मीडिया की जिम्मेदारी आने वाले नन्हे विराट को लेकर है. जिसके बारे में अभी विराट और अनुष्का दोनों को ही खबर नहीं लेकिन सोशल मीडिया ने इसकी प्लानिंग पूरी कर ली है.

मजाक मजाक में हमारे एडिटर ने इन्टरनेट खंगाला तो हमारा भी पेट हसते हंसते दुखने लगा. दो दिन पहले सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले को डाटती अनुष्का शर्मा आज प्रेगनेंट हो चुकी है और बच्चे को जन्म देने वाली हैं. यकीन नहीं आता तो हम आपके लिए भी लिंक और कुछ तस्वीरे लेकर आये हैं.

india news online
Image Source : Google (India News Online)
india news online
Image Source : Google (India News Online)
india news online
Image Source : Google (India News Online)
india news online
Image Source : Google (India News Online)

Google पर अनुष्का शर्मा प्रेगनेंट टाइप करने पर आपको आसानी से यह अनमोल तस्वीरें मिल जाएगी.

अपनी TRP के लिए कुछ भी वायरल करने वाले इन मीडिया चैनल्स द्वारा दी गयी खबरों को शायद आप सच मान लें. लेकिन .. हाल ही में हुए एक BCCI के इवेंट में अनुष्का की इस तस्वीर को देख आपको जबाब मिल जायेगा.

india news online
Image Source : Google (India News Online)

इस पोस्ट से हमारा मकसद किसी के दिल को दुखाना नहीं बल्कि आपको गुदगुदाना और सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो रही खबरों से अवगत कराना है.

अन्य प्रष्ठ :

Gandhi ka kala sach | महात्मा गांधी का दूसरा चेहरा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here