Important Information About Aadhar Card
UIDAI Q & A
हमारे देश में Aadhar Card यानी UIDAI (Unique Identification Authority of India) हर व्यक्ति के लिए पहचान के रूप में आवश्यक है जिस से अब सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यों को जोड़ भी दिया गया है. Aadhar Card होने के बाद ही आप बैंक, सिम कार्ड, कोई भी रजिस्ट्री या अन्य किसी सरकारी काम को पूर्ण रूप से कर सकते है.
ऐसे में Aadhar Card बनवाने के लिए आम या फिर कहे पिछड़े इलाके में कम पढ़े लिखे लोगो को बेहद ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ Aadhar Card से जुड़े कई सवाल हम सभी के मन में रहते है, अक्सर ही न्यूज़ चैनल्स पर Aadhar Card कितना सुरक्षित है पर चर्चा भी सामने आती है.
Important Information About Aadhar Card
आइये आज हम विस्तार से बात करते है Important Information About Aadhar Card जिन्हें इन्टरनेट पर काफी बार सर्च किया जाता रहा है.
How to Apply for Aadhar Card, यदि आप आधार कार्ड बनवाना चाहते है और इसके नामांकरण के लिए जगह ढूंड रहे है तो आप आधार कार्ड के लिए अपने नजदीकी बैंक , पोस्ट ऑफिस , या फिर आधार रजिस्ट्रेशन सेण्टर पर जा कर नामांकरण करवा सकते है. How to Apply for Aadhar Card के साथ यदि आपके मन में यह सवाल भी है की इसके लिए आपको कितनी फीस चुकानी पड़ेगी तो यदि आप सरकारी जगह से आधार कार्ड मुफ्त में बनवा सकते है इसके लिए सरकार ने कोई भी शुल्क नही रखा है.
How to Apply for Aadhar Card में आपको गूगल पर कई रिजल्ट मिलेगे, ऐसे में यदि आप आधार कार्ड के लिए उपयोगी दस्तावेजों को संक्षिप्त में जानना चाहते है तो बता दें की आपको फोटोप्रूफ़ के लिए लाइसेंस या फिर वोटर कार्ड की आवश्यकता है साथ ही आपको अपने निवास स्थान का प्रमाण भी देना होगा जिसके लिए राशन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी ले जाना न भूले.
यदि आप आधार कार्ड को ऑनलाइन खुद ही घर से बनवाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन होने की आवश्यकता है.
How to Change Name in Aadhar Card, आधार कार्ड नामांकरण के समय यदि आपने नाम में कोई गलती कर दी है तो आप 96 घंटे के भीतर इसे ठीक करवा सकते है. यदि आप 96 घंटे के भीतर गलती पर ध्यान नहीं देते तो फिर आप आधार कार्ड के आ जाने के बाद उसमे हुयी गलती के लिए सम्पर्क कर सकते है.
आधार कार्ड बनवाने के लिए फिंगरप्रिंट्स और ऑयस्कैन होना आवश्यक है, लेकिन यदि आपका सवाल यह है की किसी विकलांग व्यक्ति का आधार कार्ड किस प्रकार बनवाया जाए तो आपको बता दें UIDAI सॉफ्टवेर में विकलांग व्यक्तियों के लिए अलग से विकल्प मौजूद है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
How to Change Mobile Number in Aadhar Card Online, आधार कार्ड बनवाने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना जरुरी नहीं है यदि आप फिर भी आपको सलाह है की आप अपना मोबाइल नंबर जरुर डलवाए. इसी के साथ यदि आप अपना नम्बर बदलना चाहते है तो आप आसानी से ही क्रम को फॉलो करते हुए फॉर्म भर सकते है.
How to Check Aadhar Card Status, आधार कार्ड बनवाने के लिए आप सभी दस्तावेज और अन्य सम्बन्धित कार्यवाही को पूरा करने के बाद 30 दिन के भीतर आधार अपने घर पर प्राप्त कर सकते है. लेकिन कभी कभी यह समय ज्यादा भी हो सकता है जिसके लिए आपको पुनः आधार सेण्टर से जानकारी लेनी पड़ सकती है या फिर आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर भी अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते है.
आधार कार्ड के लाभ
उम्मीद करते है ऊपर दिए गये Important Information About Aadhar Card से आपको काफी मदद मिली होगी. आइये एक नजर डालते है आधार कार्ड से होने वाले फायदों पर,
- आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के जीवन भर की पहचान है.
- आधार संख्या से आपको बैंक , नये फ़ोन कनेक्शन व सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने में सुविधा होती है.
- ऑनलाइन वैरीफिकेशन के लिए आधार बेहद उपयोगी व आसान है.
- आधार के जरिये ही सरकारी डेटाबेस से नकली आंकड़ो व रिकार्ड्स को काफी हद तक खत्म किया गया है.
- आधार संख्या अपने आप उत्पन्न होती है ऐसे में यह आपकी अपनी पहचान है इसमें किसी की जाती धर्म मजहब क्षेत्र से कोई सम्बन्ध नही है.
आधार कार्ड की आवश्यकता
आज के समय में सभी काम को आधार से जोड़ दिया गया है यदि आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है , बैंक में जन धन योजना के तहत अकाउंट खोलना चाहते है तो आपके पास आधार होना आवश्यक है. आइये बात करते है Aadhar Card किन किन कामो के लिए आवश्यक है.
- पासपोर्ट
- जनधन योजना अकाउंट
- एलपीजी सब्सिडी
- ट्रेन टिकट्स में छूट
- महत्वपूर्ण परीक्षाओ में
- नर्सरी कक्षा में प्रवेश
- लाइफ सर्टिफिकेट
- प्राविडेंट फण्ड
- सम्पत्ति रजिस्ट्रेशन
- बैंक लोक्कर
- छात्रवृत्ति
- फ़ोन कनेक्शन
- आयकर रिटर्न
यदि आप के पास आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी दस्तावेज की कमी है तो उसकी जगह आप नीचे दिए गये दस्तावेजो के जरिये भी आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है.
पैनकार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस , NREGS जॉब कार्ड , फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड,किसान फोटो पासबुक , यह सभी दस्तावेज पहचान के रूप में इस्तेमाल किये जा सकते है. जबकि पासपोर्ट , बैंक स्टेटमेंट पासबुक , पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट , राशन कार्ड , लाइसेंस , वोटर कार्ड , बिजली का बिल , टेलीफोन बिल , इन्शुरन्स पालिसी, फ्रीडम फाइटर कार्ड , व्हीकल रजिस्ट्रेशन पत्र को एड्रेस प्रूफ के तौर पर दिखाया जा सकता है.
Important Information About Aadhar Card in Hindi लेख उम्मीद करते है आपको पसंद आया होगा. यदि आधार से जुडी आपके पास अन्य जानकारी मौजूद है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में या फिर Important Information About Aadhar Card सब्जेक्ट के साथ मेल कर के बता सकते है.
अन्य प्रष्ठ
Masturbation Meaning in Hindi | फायदा , नुकसान और अफवाहे
[…] Important Information About Aadhar Card in Hindi | UIDAI Q &… […]