क्या है IKMKB Means in Hindi आइये जानते है

0

IKMKB Means in Hindi

IKMKB Means in Hindi | 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से हर भारतीय का लहू देश के इन वीर जवानो की शहादत का बदला लेने के लिए खौल रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बार बार आतंकवादियों को उनकी इस नीच हरकत का बदला लेने की धमकी लगातार दे रहे है हालाँकि हमले के 12 दिन बाद आज भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा में अन्दर घुस कर बालकोट में आतंकी ठिकानों पर बम गिराए, जिसमे लगभग 300 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे जानी की खबर है. जिसके बाद से पूरा भारतवर्ष सेना के अगले कदम को देखने के लिए उत्साहित है और हर जगह ख़ुशी का माहौल है.

वायु सेना द्वारा की गयी कार्यवाही को Surgical Strike 2 का नाम दिया गया.आपको बता दें हमले के बाद से ही भारत समेत अन्य देश भी आतंकिस्तान के खिलाफ है और विश्व भर में हर कोई पाक पर थूक रहा है. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी भारतीय वायु सेना की कार्यवाही को लेकर पहले ही अंदेशा जताया था.

IKMKB Means in Hindi

आज इन्टरनेट के इस जमाने में हर कोई सोशल मीडिया पर अपने भाव और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करता दिख रहा है. कई टैग पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंडिंग में है साथ ही गूगल पर भी पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है. यदि आप ट्विटर इन्स्टाग्राम और फेसबुक पर एक्टिव है तो आपने भी पाकिस्तान से जुड़े मीम्स जरुर देखे होंगे जिसमे #PKMKB #IKMKB #HomoPak #PakistanMurdabad #Bhikhari #BestToiletPaperInTheWorld खासा चर्चा में है.

यदि आप हैश टैग IKMKB kya Hai नही जानते या फिर गूगल पर IKMKB Means in Hindi जैसा कुछ खंगाल रहे है तो आइये हम आपको इन ट्वीटस के जरिये बताते है IKMKB Kya Hai ? और यह टैग क्यों इतना चर्चा में है.

उम्मीद है , आप इस ट्वीट के माध्यम से अच्छे से समझ गये होंगे की IKMKB क्यों चर्चा में है. आइये अब नजर डालते है ऐसे ही कुछ वायरल ट्वीटस पर जिन्हें देख कर आप भी अपने पेट में गुदगुदी महसूस करेंगे.

विश्व में पाकिस्तान की खिल्ली उड़ने का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है की यदि आप गूगल पर Bhikhari शब्द खोजते है तो आप पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान की तस्वीर पायेंगे इसी के साथ साथ यदि आप Best Toilet Paper in The World सर्च करेंगे तो भी आपके सामने पाकिस्तान का झंडा नजर आएगा.

IKMKB Means in Hindi

इस से पहले भारत ने आतंकवादी हमले के तुरंत बाद ही पाकिस्तान से Most Favoured Nation (MFN) का दर्जा छीनते हुए झटका दिया था जिसमे अब पाकिस्तान को किसी भी चीज के व्यापार में कई चुनौतियों और दरों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारत के किसानो ने भी पाकिस्तान को फल सब्जी आदि देने से मना कर दिया है जिसके कारण पाकिस्तान में जरुरत की चीजों के दाम आसमान छूते दिख रहे है. इतना ही नहीं भारत में आ कर काम करने वाले गायकों , अदाकारों को भी अब कोई जगह नहीं है साथ ही विश्व की बड़ी साइट Cricbuzz , Dream 11 ने पाकिस्तान के सभी मैच से किनारा कर लिया है.

साथ ही साथ भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ जल समझौता ख़तम करते हुए पाक को दोहरी मार मारी है.

 IKMKB Means in Hindi

अन्य प्रष्ठ

आइये जानते हैं PKMKB Means in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here