How to Watch Netflix in India | Free Tips & Tricks

2

How to Watch Netflix in India

Netflix आजकल हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. भारत में अपने धीरे धीरे पैर पसार रही यह स्ट्रीमिंग साईट काफी लोकप्रिय हो रही है. पहले महीने फ्री में सर्विस देने वाली Netflix को हर युवा दिलचस्पी से लॉग इन कर रहा है. ऐसे में यदि आप भी Netflix से जुडी जानकारी या फिर How to Watch Netflix in India जैसा कुछ इन्टरनेट पर खंगाल रहे है तो हमारा यह How to Watch Netflix in India लेख आपके लिए काफी मददगार सिद्ध होगा.

How to Watch Netflix in India पर बात करने से पहले आपको बता दे की Netflix भारत से पहले दुनियाभर में काफी धूम मचा चूका है जिसके पीछे का कारण है की Netflix पर किसी भी प्रकार का सेंसर बोर्ड रोक नही लगाता यानी विडियो शोज या मूवी ज्यों की त्यों ही अच्छी क्वालिटी के साथ देखने को मिलती है.

आइये How to Watch Netflix in India में अब विस्तार से बात करते है की Netflix पर कैसे अकाउंट बनाना है और हम कैसे इसे एक महीने के लिए मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है.

Netflix पर अकाउंट बनाना काफी आसान है, इसके लिए आपको समान्य तौर पर जीमेल के साथ रजिस्टर करना है जिसके बाद आपसे आपकी पसंद की लिस्ट चुनने को कहा जायगा साथ ही आपके सामने Netflix के कुछ प्लान्स आयेगे. जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकते है.

आप यदि सिर्फ फ्री के एक महीने का ही इस्तेमाल करना चाहते है. तो आप लॉग इन करने के बाद प्लान चुन कर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेलस भर दे जिसके बाद आपको डेट ध्यान में रखते हुए 30 दिन पुरे होने से पहले Netflix का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा.

रजिस्टर करने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर मूवीज और शोज की लिस्ट मिल जाएगी जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है. How to Watch Netflix in India लेख में हम आपको बता दे, नेटफ्लिक्स पर आप यदि सिर्फ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ही इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको समय से सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा और शायद इसके लिए आपको टैक्स के रूप में 60 से 70 रूपये भी देने पड़ सकते है.

यदि आप अच्छे इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आसानी से आप HD और 4k क्वालिटी की मूवीज या शोज का आनंद ले सकते है. Netflix को दुनिया भर में बेहतरीन विडिओ सीरीज के लिए जाना जाता है ऐसे में यहाँ मौजूद सभी शोज और फिल्मे आपको जरुर पसंद आएगी.

How to Watch Netflix in India में हम उम्मीद करते है आपको काफी कुछ नेटफ्लिक्स के बारे में पता चल गया होगा. यदि आप Netflix पर नए है और कुछ अच्छा तलाश रहे है तो आप डेक्सटर , लस्टस्टोरीज , ब्रिजमोहन अमर रहे , देख सकते है.

यदि आपके पास How to Watch Netflix in India से जुडी अन्य जानकारी है तो हमे कमेंट बॉक्स या फिर मेल के जरिये बता सकते है.

अन्य प्रष्ठ

International Gay Cricketers को देख आप हो जायेगे हैरान

Patanjali Sim के बाद अब बाबा रामदेव लायेगे Patanjali Mobile 5G

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here