How to Send Money From Paytm to Bank Account
आज के समय में Online Money Wallets ने हमारी जिन्दगी में अहम् जगह बना ली है. आलम यह है की सिर्फ बड़े दुकानदार ही नहीं बल्कि ऑटो , सब्जी और चाट के ठेले वाले भी अब Online Money Wallets में पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा अपने ग्राहकों को देने लगे है. इसमें कोई शक नही है की Online Money Wallets से लेन देन में काफी आसानी हो गयी है. मात्र कुछ आसान टच से ही पेमेंट हो जाता है जिसमे खुल्ले रुपयों की कोई झिक झिक भी नहीं होती.
Online Money Wallets की दुनिया में Paytm ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जिसे सभी ने सराहा है. लेकिन जब हम Paytm द्वारा लेन देंन करते है तो हमारे मन में सवाल आता है की Paytm Account में आये रूपये को क्या हम अपने बैंक में जमा करा सकते है ? तो इसका जबाब है हाँ , आप Paytm Account से अपने बैंक अकाउंट में रूपये आसानी से भेज सकते है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
How to Send Money From Paytm to Bank Account लेख में हम विस्तार से बात करेगे की कैसे आप Paytm से बैंक अकाउंट में अपने रूपये को ट्रान्सफर कर सकते है.
How to Send Money From Paytm to Bank Account
- Paytm से अपने बैंक अकाउंट में रूपये भेजने के लिए आप सबसे पहले Paytm Application को ओपन करें.
- जिसके बाद आपको वहां Passbook का विकल्प मिलेगा.
- Passbook के विकल्प को सलेक्ट करने पर आपके सामने summary और wallet के दो आप्शन होंगे जिस में आपको wallet सेलेक्ट करते हुए आगे बढना है.
- जहां आपको आपका Paytm में मौजूद Balance या Ammount दिखेगा जिसके नीचे आप Bank Transfer का विकल्प भी पायेगे.
- Bank Transfer को सलेक्ट करने के बाद आपको नया पेज खुला मिलेगा जहां आपसे आपके Bank की सारी Details ली जाएगी. जैसे : आपका नाम , बैंक अकाउंट नंबर , IFSC code और कितने रूपये आप ट्रान्सफर करना चाहते है.
- सभी Details ठीक भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है. जिसके कुछ मिनट के बाद ही आपके रूपये बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगे.
उम्मीद करते है How to Send Money From Paytm to Bank Account लेख में बताये गये सभी स्टेप्स आपको अच्छे से समझ आये होंगे. यदि Paytm to Bank Account से सम्बन्धित कोई भी सवाल या अन्य जानकारी आपके पास मौजूद है तो हमे नीचे कमेंटबॉक्स में बताना न भूले.
अन्य प्रष्ठ
अपना Aadhar Password कैसे पता करें ?
How to Delete Paytm Account | Paytm Account कैसे डिलीट करें ?
[…] How to Send Money From Paytm to Bank Account in Hindi […]
Really a nice article
Keep Motivating us writing such articles
thank you so much it is really a piece of good information for us