Jio Chat App पर कैसे खेलें कौन बनेगा करोडपति

0

How To Play KBC On Jio Chat App

 

कौन बनेगा करोडपति एक बार फिर दर्शको को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रहा है. हमेशा की तरह सभी लोग 9 बजते ही KBC देखने के लिए TV sets के सामने जुड़ जाते है. ऐसे में KBC के इस बार के स्पोंसर JIO ने घर बेठे दर्शको के लिए इस खेल को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने का प्रयास किया है जो काफी हद तक सफल नजर आ रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे है.

 

दरअसल आप को बता दे , JIO ने इस बार एक मोबाइल एप्प लांच की है जिसे डाउनलोड कर के घर बैठे दर्शक भी इस खेल का हिस्सा बन सकते है. यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो कोई बात नहीं. हम आपको इस एप्प के बारे में पूरी तरह से बतायेगे.

 

इस एप्प की ख़ास बात ये है की आपको JIO का उपभोक्ता होना आवश्यक नहीं है. आप किसी भी नेटवर्क से ये एप्प डाउनलोड कर सकते है.

 

सबसे पहले आपको इस एप्प को instal करना है जो की आप आसानी से Google Play Store पर जा कर कर सकते है. आपको play स्टोर पर JIO KBC टाइप करना है जिसके बाद आपको नीचे दी गयी Image वाला LOGO लिस्ट में दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक कर के डाउनलोड करना है.

 

How to play KBC on Jio chat app

 

जिसके बाद आपको रजिस्टर करना है जिसमे आप से आपके बारे में थोड़ी सी जानकारी ली जाएगी. जिसे आप आसानी से Fill कर सकते है.

 

रजिस्टर करने के बाद आपके सामने नीचे दी गयी Image की तरह स्क्रीन आएगी.

 

How To Play KBC On Jio Chat App

 

इसके बाद आपने JIO CHAT के option पर क्लिक करना है. आप KBC खेलने के लिए अगले पेज पर Enter हो जायेगे. जहा आपसे भाषा का चुनाव करने को कहा जायेगा. आप अपने मन मुताबिक हिंदी और English चुन सकते है.

अब आप KBC खेलने के लिए तैयार है बस आपको प्रतीक्षा करनी है तो 9 बजने की. और अगर आप 9 बजे से पहले इस एप्प को खोलते है तो आपके सामने KBC शुरू होने तक का समय लिख कर आता रहेगा.

 

How To Play KBC On Jio Chat App

 

 

यदि आपको तब भी गेम को खेलने में कोई परेशानी आती है तो आपको FAQ के option पर क्लिक करना है. जहा आपके सभी सवालों का जबाब मौजूद है.

 

How To Play KBC On Jio Chat App

 

दोस्तों के साथ करे शेयर :

 

आप यह एप्प दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है. जिसके लिए आपको एप्प में शेयर का बटन दिया गया है.

 

How To Play KBC On Jio Chat App

 

यदि आप अभी भी एप्प को डाउनलोड करने या फिर किसी भी तरह की एप्प सम्बंधित समस्या का सामना कर रहे है तो आप बेहिचक हमे comment box में बता सकते है.

 

कुछ ऐसे गाने जिन्हें गुनगुनाने पर आपको हो सकती है जेल

 

Google से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य , जरुर पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here