How to Delete Paytm Account
आज के समय में Online Money Wallets हर किसी की जरुरत है. हम अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में इनका कई बार उपयोग करते है. ऐसे में हमारे पास कई Online Money Wallets के रूप में विकल्प मौजूद है जिसमे Paytm के नाम से कोई भी अपरिचित नही है.
Paytm ने Online Money Wallets की दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया है लेकिन पिछले कुछ समय में Paytm अपनी सर्विस और User’s Data को लेकर काफी विवादित रहा है जिसके कारण Paytm के काफी उपभोक्ता नये Online Money Wallets की ओर भी रुख कर गये है. Paytm का ग्राफ हाल ही में हुए User’s Data को लेकर खुलासे के बाद बिगड़ गया जिसमे एक वेबसाइट ने Paytm पर दावा किया की वह अपने उपभोक्ताओं का डाटा अन्य कम्पनी और सरकार के साथ साझा करते है. जिसे Paytm के मालिक और उनके भाई ने भी बाद में स्वीकार कर लिया.
Paytm की इस खबर के बाद लोगों ने गूगल पर How to Delete Paytm Account खंगालना शुरू कर दिया. दरअसल Paytm Account बनाना जितना आसान है वहीं Paytm Account Delete करना थोडा पेचीदा काम है. How to Delete Paytm Account लेख में आज हम विस्तार से बात करेगे Paytm Account Delete करने पर जिसमे आप आसानी से सभी Steps कर पायेगे.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
How to Delete Paytm Account
Paytm Account को आप दो तरह से Delete कर सकते है. जिसमे पहला विकल्प आपके पास Paytm App का है और दूसरा Paytm Help Line Number द्वारा. लेख How to Delete Paytm Account में पहले हम बात करेगे Paytm Help Line Number द्वारा Paytm Account Delete करने की.
- Paytm Help Line Number के जरिये आपको Account delete करने के लिए पहले 011 33996699 नंबर पर कॉल करें. ध्यान रहे यह कॉल आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही करनी है जिसका आप Paytm Account Delete करना चाहते है.
- कॉल के दौरान आपको कई निर्देश दिए जायेगे जिन्हें समझते हुए आपको आगे Paytm Account Delete करने का भी विकल्प मिलेगा.जिस से आप आसानी से अपने अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर पायेगे.
How to Delete Paytm Account में अब बात करते है दूसरे विकल्प पर जिसमे आप Paytm Application द्वारा अपने Paytm Account को delete कर सकते है.
- Paytm Application में आपको सबसे पहले Menu Tab में 24×7 आप्शन सेलेक्ट करना है.
- जिसके बाद Managing my Paytm Account पर क्लिक करें.
- वहां आपको I am unable to access my Account का विकल्प मिलेगा.
- जिसके बाद आपने I need to block my account सलेक्ट करना है.
- इस स्टेप के बाद आपके सामने Message Us का फॉर्म आएगा.
- जिसमे आपने Paytm Account Delete करने का कारण देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
इस प्रकार से आप अपना Paytm Account हमेशा के लिए डिलीट कर पायेगे. लेकिन ध्यान देने की बात यह है की यदि आप अपने एक नंबर से Paytm Account Delete कर देते हैं तो दोबारा से आप उसी नंबर से Paytm Account नहीं बना पायेगे.
How to Delete Paytm Account लेख में हम उम्मीद करते है आपको Account Delete करने से सम्बन्धित पूरी जानकारी समझ आई होगी. How to Delete Paytm Account से जुड़े कोई भी सवाल आप हमे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है.
आप ने सब चीजों को बहुत अच्छे ढंग से समझाया है धन्यवाद
[…] How to Delete Paytm Account | Paytm Account कैसे डिलीट करें… […]
[…] How to Delete Paytm Account | Paytm Account कैसे डिलीट करें… […]