Surprise Offer For Honeymoon
पिछले कुछ सालों में डेस्टिनेशन वेडिंग और शादी बाद Honeymoon के लिए बाहरजाने का क्रेज कुछ ज्यादा बढ़ा है. ऑनलाइन के इस युग में होटल्स और अन्य कम्पनियां भी अपने कूपन और प्लान्स दे कर मौके पर चौका लगाने से नहीं चूकती हैं. कपल्स से ज्यादा उत्साहित होटल्स वाले दिखाई देते है. जो अपने मेहमानों के लिए तरह तरह के ऑफर्स तैयार करते रहते है.
ऐसा ही एक Honeymoon होटल प्लान हम आपको बताने वाले है जिसे सुन कर आप यह बात कुछ समय के लिए हजम भी नहीं कर पायेगे. इजराइल के एक होटल ने अपने मेहमानों के लिए ख़ास प्लान तैयार किया है जिसमे आप वहां न सिर्फ फ्री में रुक सकते है बल्कि वहां से 70 लाख रूपये का इनाम भी जीत सकते है. जिसके लिए आपको सिर्फ उनकी एक शर्त माननी होगी.
अब आपकी उत्सुकता शर्त जानने के लिए जरुर बढ़ रही होगी. इस से पहले हम आपको इस होटल के बारे में बता दें की यह Honeymoon होटल इजराइल की राजधानी जेरुशलेम में स्थित है जिसका नाम येहूदा है.
होटल द्वारा शर्त है की , महिला को उनके द्वारा बताई गयी डेट के मुताबिक गर्भवती होना है. यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो आप 70 लाख का उपहार जीत जायेगे. इसके लिए होटल का डॉक्टर ही सब पुष्टि करता है.डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही होटल अपना निर्णय लेता है.
Honeymoon होटल की यह डील 4 सालों में एक बार ही होती है जिसमे फरवरी के महीने में इस होटल में काफी भीड़ रहती है.
यह भी देखें
महिलाओ को Undergarments में चम्मच छुपाने की अजीब सलाह , जाने वजह
[…] इस होटल में Honeymoon मनाने के मिलेगे 70लाख रू… […]