आइये जाने कौन है Highest Paid Actor in Bollywood

1

Highest Paid Actor in Bollywood

बॉलीवुड की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अरबों का व्यापार करती है. इन फिल्मों में काम करने वाले सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों को लाखो और करोड़ो में फीस भी दी जाती है. ऐसे में हम सभी उत्सुक रहते है की हमारे पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस एक फिल्म, विज्ञापन व शो का कितना पैसा लेते है. हो सकता है आपने Highest Paid Actor in Bollywood जानने के लिए गूगल बाबा का सहारा भी लिया हो.

Highest Paid Actor in Bollywood में आज हम बात करेगे कुछ चुनिन्दा ऐसे अभिनेताओं की जिनकी एक फिल्म या विज्ञापन की फीस सुन कर आप चकरा जायेगे.

Salman Khan

Highest Paid Actor in Bollywood, लिस्ट में दबंग सलमान खान का नाम सबसे महंगे अभिनेताओं में शुमार है या यूँ कहे सलमान बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता है. Salman khan fees per movie की बात करे तो सलमान एक फिल्म का 60 करोड़ रूपये लेते है जबकि किसी विज्ञापन को करने के लिए सलमान की फीस 3.5 करोड़ है. इसी के साथ सलमान हर फिल्म में सलमान अपना मुनाफा अलग से लेते है.

Amir Khan

मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान किसी भी मामले में सलमान से पीछे नहीं है. प्रति फिल्म 50 करोड़ लेने वाले आमिर हर फिल्म में अपना मुनाफा भी लेते है. इसी के साथ सत्यमेव जयते के एक शो का आमिर 2 करोड़ रूपये चार्ज करते है. विज्ञापन की बात की जाए तो आमिर सलमान से भी आगे है , एक विज्ञापन के लिए मिस्टर परफेक्टनिस्ट की फीस 4 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है.

Akshay Kumar

हर फिल्म में खतरनाक से खतरनाक स्टंट को खुद करने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. कॉमेडी और एक्शन मूवीज के साथ अब अक्षय कुमार देश प्रेम या फिर संदेश भरी फिल्मो में ज्यादा दिखाई देते है. ऐसे में अक्षय की एक फिल्म की फीस 40 से 45 करोड़ रूपये है इसे के साथ खिलाड़ी कुमार साल में अन्य अभिनेताओ से जल्दी फिल्म को ख़त्म करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते है. विज्ञापन के लिए अक्षय कुमार की फीस 2 करोड़ रूपये है.

Shah Rukh Khan

Highest Paid Actor in Bollywood में किंग खान के नाम से पुकारे जाने वाले शाहरुख़ खान एक फिल्म के 40 करोड़ रूपये की मांग रखते है वहीं मुनाफे में उनका हिस्सा अलग होता है. इसी के साथ डॉन की विज्ञापन फीस 3.5 करोड़ है.

Ranbir Kapoor

तौलिया गिरा कर अपनी पहचान बनाने वाले रणबीर , ये जवानी है दीवानी के हिट होने के बाद से अपनी फीस बढा दी थी. आज के समय में रणबीर युवाओं की ख़ास पसंद है ऐसे में रनबीर एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रूपये लेते है. इसी के साथ विज्ञापन के लिए 1.5 करोड़ रूपये लेते है.

Saif Ali Khan

‘WOW’ को एक अलग अंदाज देने वाले सैफ बॉलीवुड के मशहूर खानों में से एक है.नबाबों के खानदान से तालुक रखने वाले सैफ की एक फिल्म फीस 20 करोड़ रूपये है जबकि विज्ञापन के लिए सैफ 7 करोड़ रूपये की मांग रखते है.

John Abraham

अपनी बॉडी से लाखो लडकियों को अपना दीवाना बनाने वाले जॉन, कई हिट फिल्मे दे चुके है. ऐसे में जॉन की एक फिम की फीस 12 से 15 करोड़ रूपये है जबकि विज्ञापन के लिए अब्राहम 5 करोड़ रूपये तक की मांग करते है.

Ajay Devgan

सोशल मीडिया पर अपने गुटखे के विज्ञापन को लेकर काफी मीम्स का हिस्सा बने अजय बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक है.अजय की एक फिल्म के लिए फीस 25 करोड़ रूपये है जबकि विज्ञापन के लिए अजय देवगन 1 से 1.5 करोड़ रूपये लेते है.

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी उम्र से काफी फिट दिखते है साथ ही उनकी काम करने की एनर्जी भी काबिल-ए-तारीफ है. बिगबी की एक फिल्म के लिए फीस 20 करोड़ रूपये है साथ ही विज्ञापन के लिए अमिताभ 1.5 – 2 करोड़ रूपये लेते है.

उम्मीद करते है Highest Paid Actor in Bollywood लेख आप सभी को पसंद आया होगा , यदि Highest Paid Actor in Bollywood से जुडी अन्य जानकारी आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स या फिर Highest Paid Actor in Bollywood सब्जेक्ट के साथ मेल करना न भूले.

अन्य प्रष्ठ

Important Information About Aadhar Card in Hindi

The Real Story of Shin Chan Death in Hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here