Most Haunted Places in India
यूँ तो हमारा देश रहस्यों से भरा हुआ है. यहाँ डरावनी और रहस्यमयी जगहों की कोई कमी नहीं है. लेकिन कुछ Haunted Places ऐसे भी है जहा आपकी रूह काँप जायेगी. यहाँ पहुचे कई लोग आज तक वापस नहीं आये. सरकार ने भी इन जगहों को शाम के समय बंद कर रखा है.

आइये जानते है भारत के ऐसे ही Haunted Places के बारे में ..
# भानगढ़ किला – राजस्थान :

राजस्थान में स्थित यह भूतिया किला भारत में सबसे डरावना माना जाता है. यहाँ के रहने वाले लोगो का कहना है की यहा जब भी किसी ने घर बनाने की कोशिश की है तो उसकी छत गिर गयी है. रात में गया व्यक्ति कभी वापस नहीं लौटा. साथ ही अजीबो गरीब आवाजे यहाँ से हर समय आती रहती है.
# दमास बीच – गुजरात

गुजरात का दमास बीच हिन्दू लोगो के अंतिम संस्कार की जगह हुआ करता था. लेकिन कुछ घटनाएं सामने ऐसी आई की वहा से लोग अचानक गायब होने लगे और कभी उनका कोई सुराग नहीं मिला. साथ ही यहाँ से बाते करने की और रोने की आवाजे सुने देती है.
# बृज राज भवन पैलेस – राजस्थान

कोटा में स्थित यह पैलेस ब्रिटिश भूत के होंने की कहानी ब्यान करता है जो 1857 में मारा गया था. जिसके बाद यहाँ रात में गार्डस को थप्पड़ मारने की बाते सामने आती है.
# डिसूजा चाव्ल – मुंबई

मुंबई में स्थित यह जगह एक महिला भूत के होने की कहानी ब्यान करती है जो पानी भरते समय कुएं में गिर गयी थी. जिसके बाद से यह महिला इस जगह रोज रात को आती है लेकिन कभी किसी को नुकसान नहीं पहुचाती.
# शनिवार वाडा

मराठा सम्राज्य को बुलंदियों तक ले जाने वाले बाजीराव पेशवा से जुड़े इस महल की कहानी काफी अजीब है. अमावस्या की रात को यहाँ से काफी अजीब आवाजे सुनाई देती है जिसमे ” बचाओ बचाओ ” और ” काका काका ” की आवाजे समझ आती है.
आस पास के लोग बताते है की महल में किसी की हत्या कर उसका शव नदी में बहा दिया गया था जिसके बाद से यह जगह भूतिया हो गयी और अमावस्या की रात को यह जगह बेहद ही डरावनी हो जाती है.
# GP ब्लाक – मेरठ

मेरठ में स्थित GP ब्लाक के इस घर में कई बार 4 लोग मोमबत्त्ती हाथ में लिए और बियर पीते दिखाई दिए है. जिसके बाद वह अचानक से गायब हो गये. कई लोगो का कहना है की यहाँ से लाल जोड़े में एक औरत भी बाहर आती देखी गयी है. जिसके बाद से लोगो ने इस तरफ जाना बंद कर दिया है.
# दिल्ली केंट

कहा जाता है की दिल्ली केंट में एक महिला सफ़ेद कपड़ो में लोगो की कार रुकवाती नजर आती है. यदि कोई कार नहीं रोकता तो वह महिला कार की स्पीड में ही पीछा करती है.
# राज किरण होटल – मुंबई

मुंबई में स्थित इस होटल में कई रहस्य छुपे है जिसमे कहा जाता है की जो भी व्यक्ति इस होटल में आ के रूकता है उसे रात में बाते करने की आवाजे सुने देती है , चादर खीचने की घटना महसूस होती है , पैरो पर नीले रंग की रौशनी दिखाई पड़ती है.
# स्वॉय होटल – मंसूरी

मंसूरी में स्थित इस होटल के बारे में कहा जाता है की यहाँ एक महिला भूत का साया है जो रात में इधर उधर घूमता दिखाई देता है. इस महिला को जहर देकर मार दिया गया था जिसके बाद से यह महिला अपने कातिल को ढूंड रही है.
ये भी पढ़े :