Harbhajan Sreesanth Incident
आईपीएल 2008 के उस संस्करण का Harbhajan Sreesanth Incident किसे नहीं याद , जब मैच के बाद अचानक ही श्रीसंत का मासूम सा रोता चेहरा दर्शको के सामने था. सभी सन्न थे की मैदान पर यह अचानक हो क्या गया जिसके बाद मामले से पर्दा उठा और हरभजन का भयंकर प्यार श्रीसंत के प्रति सभी के सामने था.
हरभजन श्रीसंत को करारा थप्पड़ जड़ चुके थे और श्रीसंत मैदान पर मुह छुपाये आंसुओ में डूबे थे. खैर यह श्रीसंत का अपने से बड़े खिलाड़ी के प्रति सम्मान ही था जो वह हाथापाई करने के बजाये रोते हुए चले गये.
इस बात को आज दस साल से भी अधिक समय बीत चूका है. श्रीसंत का क्रिकेट करियर फिक्सिंग के चलते ख़त्म है और हरभजन भी लगभग अपने करियर के आखिरी दो चार दिनों में है. लेकिन , क्रिकेट से बाहर होने के बाद श्रीसंत ने अपने में काफी बदलाव किये है जिसमे वह आज किसी रेसलर से कम नजर नहीं आते.
सोशल मीडिया पर श्रीसंत की ताजा तस्वीरे वायरल होते ही सभी क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर Harbhajan Sreesanth Incident याद आया और इस बार ट्रोल होने की बारी हरभजन सिंह की थी.
इसमें कोई दो राय नहीं 10 साल पहले श्रीसंत पर भारी पड़े भज्जी आज उन्ही के सामने कांगा पहलवान है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स भज्जी को श्रीसंत से बच कर रहने की सलाह देते हुए चुटकी लेते दिखाई दे रहे है.
[…] Harbhajan Sreesanth Incident | दस साल बाद फिर हुयी थप्पड़ क… […]