Guest Post or Guest Blogging
यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहें है तो दो बात साफ़ है, आप Blogging की दुनिया से वाकिफ है और अपने Blog को आगे बढाने के लिए दिल से मेहनत कर रहे है तभी इस लेख तक आये है. आज हम आपसे विस्तार से बात करेंगे Guest Post या Guest Blogging के बारे में.
- Guest Post क्या है ?
- Guest Blogging के क्या फायदे है ?
- Guest Post कैसे करते है ?
अतिथि लेख यानी Guest Posting के लिए जरूरी नहीं है की आप किसी Website या Blog को चलाते हों , आप किसी अन्य Website के माध्यम से अपनी बात दूसरे लोगो तक पंहुचा भी सकते है बशर्ते आपकी बात जायज हो, आप उसकी पूरी जानकारी रखते हो और साथ ही वह कहीं से भी कॉपी न किया गया हो.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
लेकिन .. यदि आप किसी Website के मालिक है और दूसरी Website पर Guest Blogging करते है तो उस से आपको Search Engine में High Rank और उस Website से Do Follow या फिर NoFollow Backlink मिलता है जो की आपकी Website के लिए बेहद उपयोगी है. इतना ही नहीं , आप उस Website के ट्रैफिक को अपनी Website पर भी लाते है साथ ही आपकी एक अलग पहचान भी बनती है की आप XYZ Website से जुड़ें है.
थोड़े शब्दों में समझे तो , अतिथि लेख ( Guest Post ) ऐसा आर्टिकल है जिसे हम दूसरों की वेबसाइट पर अपने नाम और वेब लिंक के साथ पब्लिश करते है. जिस से हमें उस वेबसाइट का कुछ ट्रैफिक मिलता है.
Guest Blogging Post कैसे लिखें ?
- Guest Blogging Post के लिए अपने ब्लॉग से सम्बन्धित विषय सेलेक्ट करें. जैसे, आपका Blog अगर खाना बनाने से सम्बन्धित है तो खाना बनाने से सम्बन्धित ब्लॉग तलाशे.
- ध्यान रहे , आपने Guest Post हमेशा Unique ही लिखना है. कुछ भी कहीं से कॉपी न करें.
- Topic ढूँढने के बाद Keyword Research करें और बेहतरीन टाइटल सोचें.
- इन सभी स्टेप्स के बाद आर्टिकल लिखना शुरू करें , अपने लेख की लम्बाई पर ध्यान देने की बजाय Quality Article तैयार करें.
Guest Blogging के फायदे ?
Guest Blogging के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा जा सकता है. यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिस से आप अपनी पहचान बना पाते है और अपनी बात को सभी के सामने रखते है फिर चाहे आप ब्लॉगर हों या नहीं.
- यदि आप ब्लॉगर हैं तो आपके ब्लॉग का प्रचार आसानी से होता है.
- इसके जरिये आपको अपनी वेबसाइट पर Backlinks मिल जाते है जो रैंकिंग के लिए उपयोगी है.
- यदि आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक है तो Guest Post के माध्यम से आप दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक ला सकते है.
- Guest Blogging द्वारा आप अपनी Writing Skills को सुधारते है.
- आपके अन्य ब्लॉगर्स के साथ सम्बन्ध अच्छे होते है.
Guest Posting Sites ?
अब आपके मन में सवाल आना लाजमी है की Guest Posting Sites कौन सी है ? Guest Posting Sites को कैसे ढूंडा जाए ? तो इसके लिए नीचे दिए कुछ बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए Guest Posting आसानी से की जा सकती है.
- Guest Posting के लिए सबसे पहले हमें हमारे Topic से जुडी Website को देखना होगा जो Guest Posting स्वीकार करते हों. Internet पर हजारो और लाखो की संख्या में Website और Blog मौजूद है जरूरत है तो सिर्फ उन्हें खोजने की.
- आप अपने ब्लॉग से जुड़े अन्य ब्लॉग की लिस्ट बना ले और उन सभी को Guest Post के लिए पूछते रहें.
- Website ढूँढने के बाद आप उस वेबसाइट के Owner या Admin से उस विषय पर Guest Post करने के लिए अनुमति लें. ध्यान रहे , हर कोई Guest Blogging स्वीकार करे यह जरूरी भी नहीं है इसलिए आप लेख लिखने से पहले जरुर पूछ ले.
- अनुमति मिलने के बाद आप उनकी वेबसाइट पर Guest Blogging के नियम जरुर पढ़ ले और फिर अपने लेख पर काम करना शुरू करें और ध्यान में रखें की अपने लेख को भेजने से पहले दोबारा जरुर पढना है ताकि कोई भी आपकी गलती उस वेबसाइट पर न पहुचे.
Good article sir, aaj ke is post me aapne guest post karne ke sabhi fayde bata diye hain.
bloggers के लिए बहुत helpful पोस्ट है. अच्छा blog है आपका। thanks for sharing with us .
[…] Guest Post क्या है ? Guest Blogging क्यों जरुरी है ? […]
[…] Guest Post क्या है ? Guest Blogging क्यों जरुरी है ? […]
[…] Guest Post Kya Hai? […]
[…] Guest Post Kya Hai? […]
[…] Guest Post क्या है ? Guest Blogging क्यों जरुरी है ? […]
[…] Guest Post in Hindi […]