Google the Word Idiot Donald Trump Comes Up
पिछले दो दिनों से गूगल पर Idiot कीवर्ड काफी सर्च किया जा रहा है. जिसके पीछे का कारण बेहद ही अजीब और चौंकाने वाला है. दरअसल यदि आप Google Images में Idiot शब्द को खोजेंगे तो आपको अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की तस्वीरें सामने दिखेगी. ऐसे में जैसे ही इसका पता सभी को चला तो मानों हडकम्प सा मच गया और हर कोई Google पर Idiot शब्द टाइप कर के देखने लगा.
इस दहकती आग का धुआं जब Donald Trump की आँखों में लगा तब उनका पारा भी सांतवें आसमान पर पहुच गया और उन्होंने इसका जिम्मेदार Google को ठहराते हुए CEO सुन्दर पिचाई से जबाब माँगा.
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
आपको बता दें , जबाब में गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने इसमें किसी भी व्यक्ति या अपनी कम्पनी की गलती को नकारते हुए इसे Google Search Engine की Algorithm बताया. दरअसल किसी भी वेबसाइट पर कंटेंट upload होते समय जो भी keywords उपयोग किये जाते है वही गूगल की Algorithm द्वारा रैंक होते है. जैसे जैसे वह कंटेंट ज्यादा पोपुलर होता जाता है वह गूगल में ऊपर रैंक होने लगता है यही कारण है की Idiot शब्द का इस्तेमाल बेबीस्पितल नाम की वेबसाइट ने अपने लेख में किया और यह डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर के साथ गूगल में रैंक हो गया.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
जिसके बाद Donald Trump से जुडी खबर यह भी निकलकर सामने आई की अमेरिका के सभी सांसद और राष्ट्रपति गूगल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और उनकी गलत छवि प्रदर्शित करने को लेकर क़ानूनी कार्यवाही भी कर सकते है.
[…] Google पर IDIOT लिखने पर आती है Donald Trump की फोटो […]
[…] Google पर IDIOT लिखने पर आती है Donald Trump की फोटो […]