Google Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में पैसों की आवश्यकता हर किसी को होती है हर कोई अपने सपने पूरे करना चाहता है। अपने सपने पूरे करने के लिए वह पैसे कमाने के रास्ते देखता है वैसे तो आज बहुत से तरीके हैं, जिससे पैसे कमा सकते हैं परंतु हमें थोड़ा समय देने की आवश्यकता होती है।
हम घर बैठे भी पैसे कमा सकें ऐसे कई सारे Online Platforms आ चुके हैं जो कुछ कार्य करने पर पैसे देते हैं जैसे : Content Writing, Video, Audio Recording आदि महत्वपूर्ण कार्य करके हमें कुछ आय प्राप्त हो जाए आज हम ऐसे ही तरीकों के बारे में आपको बताएंगे। Google ऐसी Services प्रदान करता है जो आपको आय प्राप्त करने में मदद करता है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Google Se Paise Kaise Kamaye विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा वह कौन–कौन से तरीके हैं जो Google अपने ग्राहकों को पैसे कमाने का मौका देती है साथी ही Google किन कारणों के पैसे देता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताएंगे।
Google दुनिया की सबसे बड़ी company में से एक है जो कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। यह एक Search engine है जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति अथवा वस्तु के बारे में पता कर सकते हैं। इतनी बड़ी Company होने के साथ–साथ यह अपनी सेवाओं के लिए भी विख्यात है।
Google ने अपने कई सारे Product शुरू कर रखे है, जैसे Google DOC, Google Pay, Google Adsense आदि. इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको Google का User बनना पड़ता है।
Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
- YouTube
लगभग आप सभी जानते ही हैं की YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं YouTube में कोई भी व्यक्ति अपना Channel बनाकर उसमें Video प्रतिदिन डालें। आपके Channel पर Google के माध्यम से विज्ञापन दिखाई देंगे इस विज्ञापन से आपको आय प्राप्त होगी YouTube से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित Steps Follow करें। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको YouTube में एक Channel बनाना होगा आप किसी भी विषय अथवा Niche पर Channel बना सकते हैं।
- Channel बनाने के लिए आपको एक Camera वाला Mobile, Screen Recorder, Video Maker आदि चीजों की आवश्यकता होगी।
- अब आप एक अच्छा सा thumbnail तैयार करके Video Upload कर दें।
- जब आप का Video Upload होगा तो यह लोगों तक पहुंचेगा।
- जब आपके YouTube Channel में 1000 Subscriber तथा 4000 घंटा Watch time होगा तब Channel पर Google Ads दिखाई देंगे।
- इससे कुछ Income प्राप्त होगी जिसका कुछ प्रतिशत Google खुद रखता है तथा कुछ प्रतिशत आपको देता है।
- इस तरह से आप YouTube Channel के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
- यदि आप किसी अन्य Company के लिए Video बनाते हैं और अपने Channel पर डालते हैं उस Video के लिए इस Sponsored Company है आपको Video डालने का पैसा देती है इस तरह से आप Sponsored Video बनाकर जी पैसे कमा सकते हैं।
- Blogger
Blogger एक Google का ही Platform है, यह भी एक पैसा कमाने का आसान तरीका है। Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करने होगी। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप blogger.com में एक Blog बनाते हैं। यह Blog किसी Niche पर बनाई जाती है।
- आपको प्रतिदिन एक या दो Post अपने इस Blog पर डालने होते हैं जो किसी अन्य Post से Copy Paste नहीं किए हो।
- अब आप Post को Upload कर देते हैं धीरे–धीरे जब आपके Blog Post में लगभग 25 से 30 Post हो जाते हैं तो आप Google Monetization के लिए Apply कर सकते हैं।
- जब Monetization हो जाता है तो Google Adsense के माध्यम से आपके Blog पर Ads आना चालू हो जाते हैं।
- इन Ads पर Click करने पर पैसे मिलते हैं इस तरह से आपके Blog पर जितने Viewer होंगे उतनी ही आपकी Income बढ़ेगी।
- Google Play Store
Google Play Store में आपने बहुत से Applications देखे होंगे। आप अपना खुद का एक App बनाकर इसमें डाल सकते हैं। यह एक Online Business है जो आपके App के माध्यम से कुछ Income प्राप्त होती है। Google Play Store से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करने होंगे। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप अपना खुद का है App बनाएं App बनाने।
- इस के बाद उस Admob लगाएं Google Play Store में Publish करें साथ ही अपने दोस्तों तथा Social Media में साझा करें चाहे तो आप Online Ads के माध्यम से अपनी App का Promotion भी कर सकते हैं।
- जितना ज्यादा App को Download किया जाएगा उतना अधिक पैसा आपको प्राप्त होगा।
- यह पैसा Ads के माध्यम से आपको प्राप्त होता है जिसका कुछ प्रतिशत Google रखता है तथा कुछ प्रतिशत आपको दिया जाता है।
- आप अपनी Selling Application भी बना सकते हैं जैसे Ticket Booling, Game, Internet Sevices आदि Selling App के रूप में Google Play Store में Publish करें।
- जब आपके App का इस्तेमाल लोग करेंगे तो इसमें Google के माध्यम से Ads आना चालू हो जाएंगे जिससे आपको Income प्राप्त होगी तथा जब Selling होगी तो उसका कुछ प्रतिशत Commission के रूप में आपको दिया जाएगा।
- Google Opinion Reward
यह एक Google का Product है जिसमें आपको Survey करना पड़ता है यह एक Google का Survey App होता है। जिसके माध्यम से हैं पैसे कमा सकते हैं परंतु इससे आप ज्यादा कमाई नहीं कर सकते है इस से कमाए गए पैसों का उपयोग केवल आप Play Store से कुछ भी खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं। Google Opinion Reward का इस्तेमाल कर आप कैसे पैसे कमाते हैं इसके लिए निम्नलिखित Steps Follow करें:-
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Google Opinion Reward को Download करना होगा।
- इस App में अपना एक Account बनाएं और उसे Sign Up करें।
- अब आपके सामने Survey में दिखाई देना जिसका उसे केवल एक Test होगा, इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं दिए जाएंगे।
- अब आपको समय–समय पर कुछ Survey मिलते रहेंगे इन Survey को आप दिए गए निर्धारित समय तथा उचित जवाब के साथ Submit कर दें।
- जब आप का Survey पूरा हो जाएगा कि आपको उसके कुछ पैसे दिए जाएंगे इस तरह से आप Google Opinion Reward पैसे कमा सकते हैं।
- Google User Experience Research
यह भी एक Google से पैसे कमाने का तरीका हैं। इसमें भी Google Opinion Reward की तरह Survey करने के पैसे दिए जाते हैं इससे कमाए हुए पैसों का Play Store के Gift Card जीत सकते हैं। Google User Experience Research से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करने होंगे। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप Google User Experience Research पर Account बनाना होगा।
- Account बनाने के बाद एक Test Survey करना होगा इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं दिए जाएंगे।
- जब आप यह Test Survey पूरा कर लेते हैं तो आप अगले Survey के लिए तैयार माने जाते हैं।
- अगला Survey आपको Email ID के माध्यम से प्राप्त होता है Email में Survey आने के बाद उसे Open करते हैं और वहां पर जो भी जानकारी Survey में पूछी जाती है वह जानकारी आपको देनी पड़ती है।
- जब आप Survey समय पर Complete कर देते हैं तो आपको उसका कुछ पैसा मिलता है इस तरह से आप Google User Experience Research से पैसा कमा सकते हैं।
- Google Pay
Google Pay एक Payment Transaction App है, जिसके माध्यम से Online Payment Transfer किया जाता है। इस App के माध्यम से आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ Referral करके पैसे Earn कर सकते हैं Google Pay से पैसे Earn करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करने होंगे। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप Google Play Store से Google Pay App Download करें।
- सबसे पहले आपको इसमें अपनी भाषा Select करना है।
- उसके बाद Mobile Number Register करना होगा जो आपने बैंक खाते में दिया है।
- आप Verify करने के लिए OTP आएगा फिर उसको OTP को Box में डाल दें।
- आपके सामने Bank Account Add करने को कहेगा Bank Account Add करें और जो Number Link है उसी Bank का Account को Add करना होगा, फिर Proceed के Option पर Click करें।
- अपने Debit Card की Information दे।
- उसके बाद एक UPI Pin Create करना होगा ।
- सारी Setting Complete करने के बाद आपको Referral Code डाला होगा जैसे ही आप Referral Code डालते हैं तो आपको कुछ पैसा प्राप्त होता है।
- इस तरह से आप जितने लोगों को Referral करेंगे उतना पैसा आपको प्राप्त होगा।
Google Adsense Kya Hai ?
जैसा कि आप जानते हैं Blogger और YouTube से पैसे कमाने के लिए हम Google Adsense का उपयोग करते हैं। यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है यह एक तरह से Advertising Company है।
इसका कार्य लोगों द्वारा Publish किए हुए Content में Ads या विज्ञापन प्रदान करना है इन विज्ञापनों के लिए Google Adsense Company कुछ पैसा Ads दिखाने वाले Company से लेती है तथा जिस Content And YouTube Channel पर Ads दिखाई देते हैं उन्हें कुछ हिस्सा देती है तथा कुछ हिस्सा अपने पास रखती इस तरह से Google ऐसे कार्य करता है। Google Adsense से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करने होगी। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपके पास Blog or YouTube Channel होना चाहिए।
- Blog or YouTube Channel में कोई Post Upload होना चाहिए।
- जब Blog and YouTube Channel की Policy के तहत उतना Content डाल देते हैं जिससे कि Monetization हो सके।
- Monetization के बाद Blog and YouTube Channel में Ads आना चालू हो जाते हैं।
- जब आपके Blog and YouTube Channel पर Traffic आना चालू होता है आपकी Income चालू हो जाती है।
- आपके Channel पर जितने ज्यादा Viewer आएंगे उतना ही ज्यादा आपको Income होंगी इस तरह से Google Adsense से भी पैसे कमा सकते हैं।
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य केवल Google के माध्यम से कैसे पैसे कमाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। हमने Google से पैसे कमाने के कुछ तरीके आपके साथ साझा किए यह भी आशा करते हैं कि आप तरीकों से पैसे कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।