Google My Business
आज के Digital युग में सब कुछ Online मौजूद है बात फिर चाहे सब्जी खरीदने की हो या टीवी फ्रिज खरीदने की. सब कुछ Online Order किया जा सकता है. ऐसे में जो व्यक्ति इस दौड़ में पीछे रह गया वह अपने व्यापार को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकता. आलम यह है की छोटे से छोटा व्यापारी भी Online Business करने की रेस में है कुछ अपने Business से जुड़े Social Media Pages बना कर प्रचार कर रहे है तो कुछ Website बना कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे है. आपकी Online मौजूदगी आज के समय में एक Status Symbol भी बन चुकी है. आपके नाम को लोग तभी विश्वशनीय मानते है जब वह आपको Google पर देख लें.
हर किसी को Digital Marketing का ज्ञान हो यह जरुरी भी नहीं और न ही हर व्यक्ति कुछ रूपये Website बनवाने में खर्च करना चाहता है. ऐसे में Google ने सभी को एक Google My Business के रूप में विकल्प दिया है जिसमे आप अपने Business को लिस्ट कर सकते है और ग्राहक आपको आसानी से Online खोज सकता है.
आइये विस्तार से बात करते है Google My Business kya hai ? और यह हम सभी के लिए किस प्रकार उपयोगी साबित हो सकता है ?
Google My Business kya hai ?
Google my Business को आसान शब्दों में समझें तो यह गूगल द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल है जिसके मध्याम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जिस से आपका ग्राहक आपको आसानी से ढूंड सकता है और उसे आपके बारे में जानकारी जैसे – Contac Number , Address , Location आसानी से मिल जाता है. इसी के साथ साथ यहाँ आप अपने व्यापार और प्रोडक्ट से जुडी कुछ तस्वीरें विडियो भी डाल सकते है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट या पेज है तो उसे भी आप इसके साथ जोड़ सकते है.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
Google My Business के फायदे
आज के समय में यदि आप दूसरो से आगे रहना चाहते है तो आपको उन सभी से कुछ अलग करने की जरुरत है नहीं तो आप दौड़ में हमेशा ही पीछे रह जायेगे. Google My Business के जरिये आप अपने व्यापार और उसके प्रोडक्ट से जुडी हर जानकारी को आसानी से ऑनलाइन शेयर कर सकते है.
उधाहरण के लिए मान लीजिये , आपके व्यापार में 4 लोग ऐसे है जिनसे आप Competetion करते है. उन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दिया है लेकिन वह ऑनलाइन लिस्ट नहीं है. ऐसे में यदि आप अपना व्यापार ऑनलाइन लिस्ट कर लेते है तो जो लोग गूगल पर इस प्रोडक्ट को सर्च करेंगे वह आपको जानेगे बाकी उन तीन लोगो को नहीं. इसमें बस जरुरत है तो आपको दूसरों से थोडा सा अलग और एडवांस करने की.
- आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सकते है जो आप ऑफलाइन रह कर कभी नहीं कर सकते.
- लोगो को आपके बिज़नस के बारे में पता चलता है.
- लोग आपको और आपके प्रोडक्ट को आसानी से जान पाते है.
- आप ग्राहकों के साथ किसी नए प्रोडक्ट के बारे में आसानी से एक क्लिक में शेयर कर सकते है.
Google Business Listing
आइये बात करते है की आप Google Business Listing कैसे कर सकते है ?
- Google Business Listing के लिए आपको किसी विशेष तकनीक या राकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है. आप सामान्य Google ID से ही Google Business Listing कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल पर Google My Business सर्च करना होगा. जिसके बाद आप अपना अकाउंट लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने Create a New List का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करने से आपको अपने बिज़नस से जुडी डिटेल्स को देना है.
- सभी डिटेल्स को देने के बाद आपको अकाउंट वेरीफाई कराना होता है जिसके लिए एक से दो हफ्ते का समय लगता है और गूगल की तरफ से एक लैटर आपके उस पते पर भेजा जाता है जो आपने लिस्ट किया है.
- अकाउंट को अवश्य वेरीफाई कराये जिसके बाद ही आपका बिज़नस पूरी तरह से लिस्ट होगा और Reputated Business कहलायेगा.
Tips & Tricks
- यदि आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लाने के लिए गम्भीर है और ग्राहकों तक पहुचने का हर प्रयत्न कर रहे है तो Google My Business के साथ साथ Facebook page भी बनाए और अपने प्रोडक्ट्स से जुडी कुछ तस्वीरे समय समय पर साझा करते है.
- अपनी प्रोफाइल को अपने बिज़नस का ही नाम दें.
- सही डिटेल्स जैसे Contact Number , Address , Location बेहद जरूरी है.
- हो सके तो ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने बिज़नस से जुडी समय सारणी भी साझा करें यानी आप किस समय मौजूद होते है और किस समय नहीं.
उम्मीद करते है Google Business Listing और Google My Business से जुडी जानकारी आपको समझ आई होगी. यदि आपके पास इस से जुड़े कोई भी सवाल मौजूद है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेहिचक पूछ सकते है.
[…] connect. Which we call hotspot. By which all the devices are connected to the Internet. Also Read : Google Business Kya Hai Like a mobile phone, Wi-Fi uses network radio waves to exchange information in the network. The […]
Hello…
Sir main apne property/ plots sale karne ke liye google my business main apni detail upload kar customers ko touch kr sakta hu… Kya isse mujhe jada se jada customers mil sakte hai…
Bilkul Vishnu,
Agar aap koi bhi apna business list karte ho to customer jab bhi kuch aisa search karega to use aap bhi dikhoge or chances hai vo aap se contact bhi kare.
Thank you ashish ji…
Ap online koi business suggest krenge jo ghar bethe kiya jaye… Femals/boys dono k liye
As a freelancer service provide ki jaa skti hai jisme bhi perfect ho,
bahut sari aisi websites hai jo aapko khud ki profile bnaane ka mauka deti hai jis se customer aapke pas aaye.
Blogging bhi ki ja skti hai ..
jis field me aapko intrest ho aap use lekar blogging kar skte hai.