Google Lens Kya Hai ? गूगल लेंस कैसे इस्तेमाल करें ?

1

Google Lens Kya Hai ?

हम सभी जानते है इन्टरनेट के इस दौर में Google ने किस प्रकार से अपने पाँव जमाये हुए है यदि हम इन्टरनेट का दूसरा नाम ही Google रख दें तो गलत नहीं होगा चूँकि कोई भी बड़ी से बड़ी सर्विस हो या छोटी से छोटी सभी जगह Google व्याप्त है ऐसे में आपके स्मार्टफ़ोन में चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर कुछ भी ऑनलाइन तलाश करने तक Google को ही हम याद करते है. समय समय पर Google अपनी सर्विसेज को बेहतर करने के लिए कई तरह के बदलाव भी करता रहता है. आपसे यदि Google की सर्विसेज पूछी जाएँ तो शायद आप कुछ ही सर्विसेज गिना पायें जैसे Google Images , News , Android OS , Gmail , Search Engine , Google Plus , Google Map , Google Chrome , Playstore आदि. लेकिन ऐसा नहीं है , Google हम सभी की सोच से कहीं ज्यादा आगे है और इसकी अनगिनत सर्विसेज ऑनलाइन मौजूद है जिसमे हाल ही में Google Lens को शामिल किया गया है.

आपको जानकार शायद हैरानी हो , दिन रात उपयोग किया जाने वाला Youtube भी Google का ही प्रोडक्ट है. आज हम विस्तार से बात करेंगे Google की कुछ समाय पहले ही लांच हुयी सर्विस Google Lens के बारे में और जानेगे की Google Lens Kya Hai ? गूगल लेंस कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? और Google Lens के क्या फायदे है ?

Google Lens Kya Hai ? पर बात करने से पहले आपको जानकारी के लिए बता दें Googol शब्द से बना Google 1998 में Standford University से शुरू हुआ जिसका काम फाइल्स को खोजना था और धीरे धीरे वह विश्व का सबसे बड़ा Search Engine बन गया. यदि आप गूगल के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज गिनने बैठे तो शायद ही सभी एक साथ आपके दिमाग में आये लेकिन आज के समय में गूगल के 50 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद है और सारे ही प्रोडक्ट्स हम सभी की रोजाना जिन्दगी में कहीं न कहीं बेहद मददगार है.

आइये अब विस्तार से बात करते है Google Lens Kya Hai ? और यह किस प्रकार से हमारी जिन्दगी को आसान बना सकता है ?

Google Lens Kya Hai ?

Google Lens एंड्राइड डिवाइसेज के लिए एक फोटो एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप कोई भी Text File को Scan , Famous Building , फूल पत्ती या जानवर आदि की तस्वीर क्लिक करके उसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है. साथ ही साथ इसके माध्यम से कोई भी Code Scan किया जा सकता है.

गूगल टीम के अनुसार Google Lens द्वारा आप जो भी चीज स्कैन करते है उसकी विस्तृत जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाती है साथ ही जैसे जैसे यह एप्लीकेशन पुरानी होती जायेगी इसके रिजल्ट्स काफी बेहतर होने के अनुमान है. हालंकि यह सर्विस 2014 से उपयोग में है लेकिन अभी इसे ख़ास महत्वता नहीं मिली है और लोग इस से अनजान है. यह Neural Networks का इस्तेमाल करके चीजों को पहचानता है.

यदि आप भी Google Lens का प्रयोग करना चाहते है तो आप किसी भी एंड्राइड डिवाइस पर इसका इस्तेमाल कर सकते है बशर्ते आपका एंड्राइड अपडेटेड हो. Google Lens को इंस्टाल करने के लिए आपको सीधा Play Store में Google Lens सर्च करना है जिसके बाद आप इसे आसानी से कैमरा की तरह ही उपयोग कर सकते है.

तो दोस्तों उम्मीद करते है आप यह समझ ही गये होंगे की Google Lens Kya Hai ? और इसे किस प्रकार से इंस्टाल करना है. आइये अब नजर डालते है कुछ ऐसे बिन्दुओ पर जिनके जरिये हम जानेगें गूगल लेंस के क्या फायदे है ?

Advantages of Google Lens

  • यदि आप कुछ भी ऐसा सर्च करना चाहते है जिसकी जानकारी आपको नहीं है की इसे क्या कहते है और कैसे सर्च करें तो आप उस प्रोडक्ट को सिर्फ Google Lens के माध्यम से स्कैन करके जान सकते है की वह क्या है.
  • किसी जानवर की नस्ल , फूल पत्ती का नाम , मशहूर बिल्डिंग का इतिहास या कुछ भी ऐसा जो आप गूगल पर देखना चाहे आप Google Lens के जरिये कुछ क्लिक पर ही जान पायेगे.
  • गूगल लेंस के जरिये हम कोई भी Text इमेज से कॉपी भी कर सकते है.
  • यदि आपके पास कोई ऐसी पेंटिंग है जो बेहद ही ख़ास है लेकिन आपको उसकी पूरी जानकारी नहीं तो इसमें भी गूगल लेंस आपकी मदद करेगा.
  • आपके पास कोई ऐसी किताब जिसकी पर्याप्त जानकारी जैसे नाम या टाइटल नही है तो भी घबराए नहीं. गूगल लेंस आपकी सेवा में हर कदम हाजिर है.
  • इन सभी के आलावा गूगल लेंस के अन्य कई फायदे है जिनके जरिये हम चीजों या संस्थानों से जुडी जानकारी कुछ ही क्लिक्स में हासिल कर सकते है.

तो दोस्तों यह थी Google Lens से जुडी जानकारी. उम्मीद करते है आपको Google Lens Kya Hai ? गूगल लेंस के क्या फायदे है ? और इसे कैसे इनस्टॉल कर सकते है ? सभी अच्छे से समझ आया होगा. यदि आपके मन में कोई भी सवाल या संदेह है तो आप हमें नीचे कमेंटबॉक्स में बेहिचक पूछ सकते है साथ ही यदि आप Google Lens Kya Hai ? से सम्बन्धित कुछ भी जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें Google Lens Kya Hai ? सब्जेक्ट के साथ मेल भी कर सकते है.

अन्य प्रष्ठ

आइये बिलकुल साधारण एवं सरल भाषा में समझें Blockchain Kya Hai ?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here