International Gay Cricketers को देख आप हो जायेगे हैरान

2

Gay Cricketers from

International Field

आपने क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को अक्सर ही आपस में गाली गलौच या फिर मस्ती मजाक करते देखा होगा जो कैमरे में कैद होने के बाद हम सभी को काफी गुदगुदाते है. कुछ पल मैदान पर ऐसे भी होते है जिसमे खिलाड़ी जोश जोश में गलत हरकत भी कर जाते है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक बनाने से पीछे नही हटते.

ऐसे में हम आज आप सभी के लिए लाये है Gay Cricketers की लिस्ट जिसमे आप उनकी विडियो और तस्वीरे देख खुद को हंसने से नहीं रोक पायेगे.

Gay Cricketers में सबसे पहले नजर डालते है भारतीय कप्तान विराट कोहली पर जो मैदान पर गुस्सा दिखाने के साथ ही साथ मस्ती मजाक करने में भी पीछे नहीं है. ऐसे में यदि आप गूगल पर Virat Kohli Gay सर्च करते है तो आपको कुछ इस प्रकार चौंकाने वाली विडियो देखने को मिलेगी.

रुकिए जनाब , यह कोई पहला मामला नहीं जब विराट कोहली इस प्रकार की मस्ती करते कैमरे में कैद हुए हों. आपके लिए Gay Cricketers में कोहली से जुडी ऐसी ही विडियो और भी है.

बात सिर्फ विराट कोहली तक ही ख़तम नहीं होती. यदि आप Gay Indian Cricketers या फिर Gay Cricketers in India सर्च करते है तो आपको कोहली के साथ साथ अन्य खिलाड़ी भी आपको हसाने में पीछे नहीं रहेगे.

भारतीय Gay Cricketers से सम्बन्धित विडियो के बाद अब बारी है ऑस्टेलियाई क्रिकेट की.जिन्हें देख आप अपने मन में जरुर कहेगे .. आखिर क्यों ?

आइये अब नजर डालते है Gay Cricketers की कुछ ऐसी तस्वीरों पर जिन्हें आपने कई बार देखा होगा लेकिन इस लेख में इनका मजा कुछ और ही है.

ये क्या हो रहा है .. भई ये क्या हो रहा है ?

Gay Cricketers
Image Source : Google

जुम्मे के दिन किया .. चुम्मे का वादा !

Gay Cricketers
Image Source : Google

अरे .. करना क्या चाहते हो ??

Gay Cricketers
Image Source : Google

खुल्लम खुल्ला प्यार करेगे .. हम दोनों !!

Gay Cricketers
Image Source : Google

ये प्यार हमे किस मोड़ पर ले आया .. !!

Gay Cricketers
Image Source : Google

वर्ल्ड कप मिल जनाब .. ?

Gay Cricketers
Image Source : Google

उफफ्फ्फ .. !!

Gay Cricketers
Image Source : Google

आपको बता दें की , खुद को शानदार क्रिकेटर्स में गिनने वाले सकीब अल हसन को इस हरकत के लिए जुर्माना भी देना पड़ा था.

उम्मीद करते है Cricketers who are gay से सम्बन्धित तस्वीरों और विडियो ने आपको हंसाया होगा. यदि आपके पास भी कुछ ऐसी विडियो या तस्वीरे मौजूद है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स या फिर Gay Cricketer सब्जेक्ट के साथ मेल के जरिये भेज सकते है.

अन्य प्रष्ठ

बाबा राम देव ने लांच किये पुदीना स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के साथ Patanjali Condoms

Patanjali Sim के बाद अब बाबा रामदेव लायेगे Patanjali Mobile 5G

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here