Youtuber Gaurav Taneja
Internet के इस दौर में Youtube के जरिये हमने कई ऐसे बेशकीमती हीरों को पाया है जिन्होंने अपने हुनर और अलग अंदाज से हम सभी के दिलों में अपनी जगह हासिल की है. आज रोजमर्रा की जिन्दगी में Youtube हम सभी के लिए मनोरंजन का अहम् हिस्सा बन चूका है साथ ही हम काफी कुछ Youtube से ही सीखना पसंद करते है. ऐसे में हम सभी के कई पसंदीदा Youtubers भी है जिन्हें हम रोजाना फॉलो करते है.
लाखों की संख्या में मौजूद Youtubers में से कुछ वास्ताव् में अपनी कठिन मेहनत के जरिये हम सभी के सामने मिसाल बन कर आये है जिन्हें देख कर हम उनकी तरह बनने , मेहनत करने या मुकाम हासिल करने का सोचते है यानी असल जिन्दगी में वह हमारे प्रेरणा स्त्रोत बन जाते है.
Gaurav Taneja
आज हम बात करेंगे दिल्ली के रहने वाले Gaurav Taneja की. जो पेशे से Pilot .. BodyBuilder .. और एक सफल Youtuber है. जिनकी ख़ास बात यह है की वह बेहद ही दिलखुश व्यक्तित्व वाले इंसान है और हमेशा ही दूसरों की मदद को तैयार रहते है.
पंजाबी परिवार में जन्मे Gaurav Taneja यूटूब पर काफी लोकप्रिय है और अपने दो सफल यूटूब चैनल Fit Muscle TV और Flying Beast चला रहे है. पेशे से Pilot Gaurav Taneja अपनी निजी जिन्दगी के साथ साथ लोगों के मनोरंजन और ख़ुशी का पूरा ख्याल रखते है. जिसमे उनकी पत्नी Ritu Rathee और वह मिलकर व्लोग्स बनाते है और उनका हसमुख अंदाज सभी के दिल को छू जाता है. गौरव ने अपने Youtube सफ़र की शुरुआत नवम्बर 2016 में Fit Muscle TV से की जिसके बाद वह आज भारत के लोकप्रिय Youtubers की श्रेणी में शुमार है.
Gaurav Taneja और Ritu Rathee के व्लोग्स में आप न सिर्फ हंसी मजाक बल्कि Gaurav को शरीर के लिए आवश्यक पोषण , व्यायाम और अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए भी पायेगे. Youtube Channel पर Subscribers के आंकड़ों पर नजर डालें तो Gaurav के Flying Beast को 6 लाख लोग पसंद करते है वहीं Fit Muscle Tv भी 10 लाख का आंकड़ा छूने की तैयारी में है.
IIT खडगपुर से पास Gaurav Taneja कई कॉलेज और अन्य जगहों पर जा कर अपने जीवन के अनुभव साझा कर चुके है साथ ही वह अपनी विडियो द्वारा भी युवाओं के मार्गदर्शन के लिए हमेशा ही कदम उठाते दिखते है. Gym जाने और खाने पीने से Gaurav को बेहद प्यार है बशर्ते वह खाना उनकी डाइट के मुताबिक हो.
अपनी विडियो में हमेशा ही मजाक करने वाले Gaurav अपने फैन्स की भावनाओं की बेहद कद्र करते है और उनकी हमेशा ही सभी को दिल से खुश रखने की कोशिश रहती है. 29 वर्षीय Gaurav के परिवार में उनके माता पिता , पत्नी ( Ritu Rathee ) और छोटी सी बेटी कायरा है जिसे वह रसभरी पुकारते है.
Pineapple tasting . Like papa like daughter. pic.twitter.com/N94Km7D3oT
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) November 23, 2018
Gaurav Taneja और Ritu Rathee दोनों ही पेशे से Indigo Airlines में Pilot है जिन्होंने दिसम्बर 2017 में अपने दूसरे यूट्यूब चैनल Flying Beast की शुरुआत की जिसके बाद लोगों ने उनके व्लोग्स को बेहद पसंद किया.
आपको बता दें , Gaurav Taneja चाय के बेहद दीवाने है जिसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है. ऐसे में यदि आप कभी गौरव तनेजा से मुलाकात का मन बनाये तो उनके लिए उपहार ले जाने से अच्छा कडक चाय बेहतर विकल्प है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
यदि आपका वजन ज्यादा है लेकिन आप अपने शरीर को गौरव तनेजा की तरह फिट करने की आकांक्षा रखते है तो यह weight loss tips आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते है.
अन्य प्रष्ठ
Pre Wedding Shoot | शादी से पहले का यह विडियो खूब मचा रहा धमाल
[…] […]
[…] […]