Funny Rules of Countries | यहाँ Lolipop खाना है गैरकानूनी

1

Funny Rules of Countries :

सभी देशो में कानून अलग अलग चीजो और अपनी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाये जाते है. हर कानून के पीछे कोई न कोई ठोस कारण जरुर होता है लेकिन जब भी कोई व्यक्ति दुसरे देश के कानून के बारे में सुनता है तो कई बार उसे हैरानी होती है.

आज हम बात करेंगे अलग अलग देशो के ऐसे कानून की जिन्हें पढ़कर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेगे. हालाकि इनमे से कुछ कानून अब लागू नहीं होते लेकिन यह सभी कभी न कभी अस्तित्व में थे.

 

  • दक्षिण केरोलिना में रविवार के दिन अदालत के बाहर महिलाओं को मारने पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती यानी रविवार को महिलाओं को शारीरिक दंड देना गैरकानूनी नहीं है.
  • लॉस एंजिल्स में दो बच्चो का एक साथ एक ही बाथटब में स्नान करना गैरकानूनी है.
  • पुर्तगाल में समुद्र में पेशाब करना गैरकानूनी है. जिसके लिए दंड का प्रावधान है.
  • नार्थ केरोलिना में आप किसी भी मृत के सामने कसम नहीं ले सकते , ऐसा करने पर आपके खिलाफ उस व्यक्ति के परिजन कानूनी कार्यवाही कर सकते है.
  • फ्लोरिडा में जानवरों की नक़ल करना गैरकानूनी अपराध की श्रेणी में दर्ज है.
  • इरान में महिलाओं को विश्व कप देखना बैन है.
  • बर्मा में इन्टरनेट का इस्तेमाल कानून के खिलाफ है.
  • हवाई में जुड़वाँ भाई एक ही कंपनी में काम नहीं कर सकते.
  • वर्जिनिया में किसी भी महिला को गुदगुदी करना अपराध की श्रेणी में आता है.
  • बोस्टन में आप 3 कुत्तो से ज्यादा नहीं पाल सकते.
  • डेनमार्क में बच्चे का नाम रखने के लिए 7000 नामो की लिस्ट दी जाती है जिसमे से ही नाम चुनना जरुरी है.
  • ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते इसके लिए आपको आधिकारिक व्यक्ति को ही बुलाना जरुरी है.
  • सऊदी और वेटिकन में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है.
  • फ्लोरिडा में कुवारी महिलाओ का स्काई डाइव करना बैन है , शादीशुदा महिलाओ को ही इसकी अनुमति है.
  • वाशिंगटन में Lolipop खाने पर प्रतिबन्ध है.आप यहाँ किसी भी तरह के Lolipop नहीं खा सकते.

 

आपको यदि इन तथ्यों ने आश्चर्यचकित किया हो तो अपने दोस्तों के साथ Funny Rules of Countries पोस्ट को शेयर करे.

 

ये भी देखें :

 

यहाँ हँसे तो धोना पड़ेगा जान से हाथ | North Korea facts

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here