Funny Laws | पाकिस्तान से जुड़े अटपटे कानून जो आप कभी नहीं जानते

0

Funny Laws of Pakistan

Funny Laws | भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान , जहाँ से आय दिन हम सभी को अटपटी खबरे चर्चा में मिल जाती है. वैसे तो हर देश के अलग नियम और कानून होते हैं जो की वहां के लोगो को मानने होते है.ऐसे में हम आज आपके लिए लाये है पाकिस्तान से जुड़े Funny Laws जिन्हें जानकर आप हैरान रह जायेगे.

  • पाकिस्तान में कोई भी अपने प्रधानमंत्री के बारे में गलत नहीं बोल सकता. यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसे आर्थिक दंड भी भुगतना पड़ सकता है.
  • पाक में कोई भी अनपढ़ व्यक्ति PM बन सकता है लेकिन किसी भी जगह पर चपरासी बनने के लिए उसे पढ़ा लिखा होना जरुरी है.
  • आप चाहे मुसलमान है या नहीं , लेकिन पाकिस्तान में रहते हुए रमजान के महीने में आप घर के आलावा बाहर का कुछ नहीं खा सकते.
  • यहाँ पर ट्रांसजेंडर आबादी सबसे ज्यादा है लेकिन पाकिस्तान आर्मी में इनके लिए कोई जगह नहीं है.
  • पाकिस्तान में किसी भी लड़की के साथ शादी से पहले रहना कानूनन अपराध है. आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी पाकिस्तान में नहीं रह सकते.
  • यहाँ रहते हुए किसी का फ़ोन बिना अनुमति के छू लेने पर आपको 6 महीने की जेल भी हो सकती है.
  • पाकिस्तान शिक्षा में पिछड़े देशो में से एक है वहीं इससे जुडा एक कानून भी बेहद अजीब है. यदि पाकिस्तान के किसी व्यक्ति की पढाई का खर्च 2 लाख से अधिक है तो उसे इस रकम पर 5 प्रतिशत टैक्स भी देना होगा.
  • अल्लाह , रसूल , नबी और मस्जिद जैसे अरबी शब्दों को आप अंग्रेजी में अनुवाद या अंग्रेजी में प्रयोग नहीं कर सकते.
  • पाकिस्तान में रहने वाला कोई भी शख्स इजराइल नहीं जा सकता. पाक अपने देशवासियों को इजराइल के लिए वीजा नहीं देता जिसके कारण कोई भी पाकिस्तानी इजराइल नहीं जा सकता.

यह भी देखें

Virat Insures Beard | कोहली ने कराया दाढ़ी का बीमा , विडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here