Funny CCTV | कैमरे को देख चोरी छोड़ ब्रेक डांस करने लगा यह चोर

1

Funny CCTV Clip

Funny CCTV | आपने बहुत सारे चोर और चोरी की घटनाये सुनी या देखि होंगी जिनमे से कुछ काफी अजीब तो कुछ बेहद ही रोमांचक भी होंगी जिन्हें सुनकर आपके चेहरे पर हंसी आजायेगी. कुछ समय पहले एक घटना चोरी की ऐसी भी सामने आई थी जिसमे चोरो ने ताला तोड़ने के लिए उठाये सरिये से ताला तोड़ने की बजाय अपने ही साथी का सर फोड़ दिया था. जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही थी. उसके बाद एक चोर ऐसा भी सुनने में आया जो दुकान में चोरी करने के लिए घुसा और अंदर ही बंद हो गया जिसके बाद उसे काफी देर गिडगिडाना पड़ा तब जाकर दूकान के मालिक ने उसे बाहर निकाला और पुलिस के हवाले किया.

खैर .. आज हम इन सभी चोरी की खबरों से अलग चोरी की विडियो आपके लिए लेकर आये है जिसमे एक चोर की Funny CCTV क्लिप सामने आई है. चोरी के दौरान जैसे ही चोर को cctv के बारे में पता चला वह उसके सामने ही ब्रेक डांस करने खड़ा हो गया. आइये देखते है यह funny CCTV क्लिप.

यह भी देखें :

Ajab Gajab News | 10वीं में फेल हुआ बेटा , पिता ने दी आलिशान पार्टी

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here