आज के समय में बहुत सारे लोग अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं इसके लिए वह उसे फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट में जमा कर देते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा की गई राशि पर वार्षिक ब्याज भी मिलता है। लेकिन यदि आप तय समय से पहले फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं तो इससे नुकसान भी होता है। बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन्हें Fix Deposit के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि FD क्या है? FD से क्या फायदे एवं नुकसान है?
FD Kya Hai?
यदि कोई व्यक्ति किसी निश्चित राशि को निश्चित अवधि के लिए फिक्स या जमा कर देता है तो उसे FD कहते हैं। निश्चित धनराशि को एक निश्चित अवधि के लिए जमा किए जाने वाले अकाउंट को Fix Deposit अकाउंट कहा जाता है। यदि आप फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में एक FD अकाउंट खोल सकते हैं और उसमें एक निश्चित धनराशि को निश्चित अवधि के लिए जमा कर सकते हैं।
FD पर कितना ब्याज मिलता है?
Fix Deposit पर अलग–अलग बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा अलग–अलग ब्याज मिलता है। यदि आप अपने पैसे को फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट में जमा करते हैं तो इसके बाद आपको 5% से लेकर 7% तक वार्षिक दर से ब्याज मिल जाता है। कई सारे ऐसे बैंक भी हैं जो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग–अलग धनराशि के वर्ग पर अलग–अलग FD Intrest देते हैं।
कितने दिनों के लिए FD कराया जा सकता है?
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार यदि आप FD करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक हो सकती है। आमतौर पर बहुत सारे लोग एक वर्ष के लिए FD करते हैं। कई सारे सरकारी बैंक ऐसे हैं, जहां पर 1 वर्ष से पहले पैसे निकालने पर कुछ प्रतिशत कटौती कर दी जाती है। इसके अलावा कई सारे बैंक ऐसे भी हैं जहां पर आप एक निश्चित अवधि से पहले भी FD को निकाल सकते हैं और जितने दिनों तक आपके Fix Deposit अकाउंट में पैसे जमा रहते हैं उतने दिनों का ब्याज भी मिल जाता है।
फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट ओपन कराने के लिए कौन सा बैंक चुनें?
यदि आप किसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं और उसमें अपने द्वारा बचत किए गए पूंजी को जमा करना चाहते हैं और उसके बदले ब्याज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सभी बैंकों के सुविधाओं की तुलना करनी पड़ेगी। Fix Deposit अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे अच्छे बैंक चुनने का काम काफी आसान है। वर्तमान समय में आप अलग–अलग बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट का पता लगा सकते हैं पुलिस स्टाफ जिस बैंक द्वारा फिक्स डिपॉजिट (FD) पर सबसे अधिक इंटरेस्ट दिया जा रहा है, आप उस बैंक में Fix Deposit अकाउंट ओपन करा सकते हैं और अपने पैसे जमा कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि कई सारे बैंक ऐसे हैं जो निश्चित अवधि से पहले पैसे निकालने पर भी कोई चार्ज नहीं लेते और साथ ही साथ आपका पैसा जीतने और ही तक जमा रहा है उस पर ब्याज भी देते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे बैंक भी हैं जो निश्चित अवधि से पहले पैसे निकालने पर कुछ प्रतिशत की कटौती करते हैं पुलिस स्टाफ इसीलिए फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट ओपन कर आने से पहले आपको ऐसे बैंक को चुनना जरूरी है जिसमें आपकी मर्जी के अनुसार पैसे निकालने की सुविधा मिल सके और साथ ही साथ उस में कटौती भी ना हो।
यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं और उसके लिए बेहतर सुविधाएं पाना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक में Fix Deposit अकाउंट खोलना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एचडीएफसी बैंक के फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में आप निश्चित अवधि से पहले पैसे निकाल सकते हैं और कितने समय तक आपके पैसे जमा रहेंगे उस पर ब्याज भी मिलता है और किसी प्रकार की कटौती भी नहीं की जाती है। इतना ही नहीं एचडीएफसी बैंक में आप अपने सेविंग अकाउंट के पैसे को Fix Deposit में बदल सकते हैं।
फिक्स डिपॉजिट (FD) अकाउंट में निवेश करके अधिक पैसे कैसे कमाएँ?
यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट के जरिए अधिक से अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने FD को लगभग 10 सालों के लिए निश्चित करना पड़ेगा। यदि आप अपने फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में 1000000 रुपए जमा कराते हैं और उस पर आपको 6.5% का वार्षिक ब्याज मिलता है तो अगले 10 सालों में आपके पैसे 1650000 रुपए हो जाएंगे। इस तरह से आप Fix Deposit अकाउंट के जरिए अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
FD अकाउंट एवं सेविंग अकाउंट में से किस में पैसे जमा करना बेहतर ऑप्शन है?
यदि आप सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते हैं तो उसे जब चाहे तब निकाल सकते हैं। इसीलिए सेविंग अकाउंट में अधिक दिनों तक पैसे नहीं टिक पाते हैं। इसके अलावा यदि आप फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में एक निश्चित अवधि के लिए अपने रास्ते को फिक्स कर देते हैं तो वहां पर आप पैसे निकालने के बारे में जल्दी नहीं सोचते हैं। इसके अलावा सेविंग अकाउंट में वार्षिक ब्याज 3.5% से लेकर 4.5% तक ही मिलता है जबकि Fix Deposit अकाउंट में 5.5% से लेकर 9% तक वार्षिक ब्याज मिल जाता है। इसीलिए अपने पैसे को बचाने के लिए और उसके जरिए बेहतर रिटर्न पाने के लिए फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में पैसे जमा करना बेहतर ऑप्शन है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से FD Kya Hai? FD से क्या फायदे एवं नुकसान हैं? के बारे में जानकारी दी है। आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फिक्स डिपॉजिट क्या है और फिक्स्ड डिपॉजिट के क्या फायदे और नुकसान है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी।