Facts About Saudi Arabia in Hindi :
75% से भी अधिक युवा आबादी वाला यह देश Saudi Arab (सऊदी अरब) इस्लाम के पवित्र स्थल मक्का और मदीना के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही यहाँ के शेख , तेल , रेत और कानून दुनिया भर में जाने जाते है. आइये आज हम बात करते है ‘Facts About Saudi Arabia‘ जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
- सऊदी अरब दुनिया का सबसे युवा देश है जहां आकड़ो के लिहाज से 4 में से 3 लोग 35 वर्ष की आयु से कम है यानी 75 प्रतिशत आबादी लगभग युवाओं की है.
- Saudi Arab में सेनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिसके कारण सऊदी अरब दुनिया में चौथे नंबर पर आता है जो देश अपनी सेना पर सबसे ज्यादा रुपया खर्च करता है.
- सऊदी अरब में काम और पैसे की कोई कमी नहीं है. यहाँ पेट्रोल और तेल पानी से भी ज्यादा सस्ते है. साथ ही यहाँ विदेशो से लोग काम के सिलसिले में आते है और यहा विदेशी मजदूरो का आकड़ा 80% है.
- Saudi Arab में बाहर के मुल्क से आ के काम करने वाले मजदूर लगभग सभी तेल या गैस सेक्टर में ही पाए जाते है.
- इस्लाम के दो पवित्र स्थल , मक्का और मदीना सऊदी में होने के कारण यहाँ हर साल लाखो लोग हज के लिए आते है. जहां गैर-मुस्लिमो को जाने की इजाज़त नहीं है.
- यहाँ पर कोई भी संविधान नहीं है. यहाँ सभी लोग इस्लाम और पैगम्बर की बातो पर ही जोर देते है और उनके दिखाए रास्तो पर ही चलते है.
- विश्व में सबसे ज्यादा पेट्रोल सऊदी अरब से ही जाता है , यहाँ पानी की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा है. इसका कारण है की आप यहाँ पानी के लिए तरस सकते है लेकिन पेट्रोल के लिए आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
- सऊदी अरब का 95% हिस्सा रेतीला है जिसके कारण यहाँ एक भी नदी या झील नहीं है. यहाँ के लोग समुद्र के पानी को ही पीने योग्य बनाते है.
- यहाँ के लोग रोजाना 8 Dollors सिगरेट पर खर्च कर देते है. यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक हर व्यक्ति रोज 500 से 600 रूपये की सिगरेट पी लेता है.
- दुनिया का सबसे बड़ा ऊट बाजार भी यही पाया जाता है जहां रोजाना 100 से भी अधिक ऊट खरीदे व बेंचे जाते है.
Law Facts About Saudi Arabia
- कानून के मामलों में सख्त देशो में गिने जाने वाला यह देश महिलाओं को लेकर काफी कठोर रुख अपनाता है. यहाँ की महिलायों को हमेशा परदे या फिर हिजाब में रहना होता है. साथ ही यहाँ का कानून है की किसी भी महिला के साथ रेप होने की घटना की पुष्टि तभी होगी जब वह रेप 4 लोगो के सामने हुआ हो यानी कम से कम 4 लोग इसके गवाह हो.
- सऊदी अरब में महिलाओं के घर से बाहर निकलने पर पाबंधी है यहाँ की महिलाए तब ही घर से बाहर निकल सकती ही जब उन्होंने बुरखा पहना हो और उनके सिर्फ हाथ और आँख दिख रहे हो.
- यहाँ आप सॉस के साथ Sandwitch नहीं खा सकते. साथ ही पोर्न देखने पर पूरी तरह बैन है. पोर्न देखते पाए जाने पर मर्डर से भी ज्यादा सख्त कार्यवाही के आदेश है.
- पोर्न के साथ साथ यहाँ सिनेमा भी पूरी तरह से बैन है. यहाँ के लोग सिनेमा देखने दूसरे मुल्क जाते है.
- यहाँ की महिलाओं को ज़हाज उड़ाने की अनुमती है किन्तु वह सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चला सकती.
- यहाँ किसी दुसरे की सम्पत्ति को नुक्सान पहुचाने या फिर किसी के साथ समलेंगिग़ सम्बन्ध बनाने पर मौत की सजा दी जाती है.
- यदि सऊदी अरब में कोई भी व्यक्ति जादू या फिर किसी भी प्रकार की ऐसी हरकत करते पकड़ा जाता है तो उसे भी मौत की सजा दी जाती है जिसमे वहां के तलवारबाज तुरंत ही गला काट देते है.
- सऊदी अरब में कहीं भी शराब नहीं मिलती. लेकिन हैरानी की बात यह है की सऊदी अरब के ऊपर से उड़ने वाले किसी भी मुल्क के जहाज के भीतर शराब नहीं पायी जाती. इस कानून को पूरी दुनिया मानती है.
यदि आपको हमारा यह पोस्ट Facts About Saudi Arabia पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
ये भी देखें :