” आपको क्या लगता है .. इंडिया में सिर्फ एक ही धोनी है ? ” यह लाइन आपने Dream11 App के टीवी विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी को कई बार बोलते सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते है ड्रीम ११ क्या है ? यह किस प्रकार कार्य करती है ? इसे किस प्रकार खेला जाता है ?
ASHIS10372GH Dream11 Referral Code डालने पर आप HindiPanda की तरफ से 100 रूपये पा सकते है.
आइये इस लेख में विस्तार से चर्चा करते है Dream11 App के बारे में और जानते है इसे किस प्रकार खेल सकते है ?
Dream11 App क्या है ?
यदि आप क्रिकेट के पंडित है तो यह आपके लिए अच्छा पैसा कमाने का जरिया साबित हो सकती है बशर्ते आपकी भविष्यवाणी एकदम सटीक हो. यह क्रिकेट से जुडी वेबसाइट और एप्लीकेशन है जहां आप अपने क्रिकेट से जुड़े हुनर का प्रदर्शन करते हुए दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन खेलते है.
उधाहरण से समझे तो , यदि आज इंडिया श्रीलंका का मैच चल रहा है तो आपको दोनों देशों की टीम में से 11 खिलाड़ी ऐसे चुनने होंगे जो आज के मैच में लाजबाब प्रदर्शन करेंगे. यानी आपको अपनी खुद की Dream11 Team दोनों देशो के खिलाड़ियों को मिला कर तैयार करनी है.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
टीम तैयार करने के बाद आपको एक कप्तान बनाना होगा , और उस टीम के साथ लीग को जॉइन करेंगे. जहां आपको कुछ रूपये देने होगे और यदि आप जीतते है तो वह रूपये लीग से इनाम की राशी के साथ मिल कर कई गुना आपके पास आयेगे.
ड्रीम ११ पर रजिस्टर कैसे करें ?
आइये अब बात करते है ड्रीम ११ पर रजिस्टर कैसे करना है ?
Dream 11 में रजिस्टर करने के लिए आपको एक स्मार्टफ़ोन या फिर कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आप एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट के जरिये अकाउंट बनाने का प्रोसेस शुरू करेंगे. मान लीजिये आपके पास स्मार्टफ़ोन है और आप एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिये इस पर रजिस्टर करना चाह रहे है.
- Dream 11 की एप्लीकेशन गूगल playstore पर नही है ऐसे में आपको Dream11 APK डाउनलोड करनी होगी. Dream11 APK एंड्राइड और एप्पल दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
- डाउनलोड होने के बाद आपको एप्प ओपन करना है , आपसे पूछा जायेगा Have a promo code ? तो आप ok पर क्लिक करके आगे बढिए.
- ok पर क्लिक करने के बाद आपने अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और Dream11 Referral Code ASHIS10372GH डालना है. जिसे डालने से आपको 100 रूपये आपके अकाउंट में स्वतः मिल जायेगे.
- अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको खेलने के लिए लीग जॉइन करनी होती है. जिसके बाद ही आप ड्रीम ११ खेल का हिस्सा बनते है.
लीग कैसे ज्वाइन करें ?
- ड्रीम११ में लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर सभी वो मैच दिखाई देंगे जो आज या कल होने है. ऐसे में आप उस मैच पर क्लिक करें जिसे खेलना चाहते है और आपको उसकी अच्छी जानकारी है.
- मैच सेलेक्ट करने के बाद आपको Create Team का विकल्प मिलता है.
- जिसके आगे आपको दोनों ही देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट दी जाएगी. इसमें से आपको अब अपनी Dream11 Team बनानी है जिसमे आप एक देश से ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी ही रख सकते है.
- Dream11 Team सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कप्तान और उपकप्तान रखने का विकल्प आएगा जिसे आपने समझ और सूझ बुझ के साथ बेहतरीन खिलाड़ी को ही रखना है ताकि आप अधिक से अधिक पॉइंट्स जीत सके.
- Dream11 Team save करने के बाद आपको लीग के विकल्प दिखेगे. आप जिस भी लीग को ज्वाइन करना चाहते है उतना मूल्य देकर अपनी टीम के साथ ज्वाइन हो सकते है.
ASHIS10372GH Dream11 Referral Code डालने पर आप HindiPanda की तरफ से 100 रूपये पा सकते है.
Dream11 से पैसे कैसे कमाए ?
ड्रीम ११ जॉइन करने के बाद यह सवाल सभी के मन में आना लाजमी है की ड्रीम ११ से कैसे पैसे कमाए जाए ? तो हम आपको बता दें क्रिकेट के ज्ञान के साथ साथ इसमें आपको काफी हद तक भाग्य की भी जरुरत होती है जिसके बाद ही आप यहाँ से कुछ अच्छे पैसे निकाल पायेगे.
मान लीजिये आपने जिन खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाया है उन दोनों ने ही शतक बना दिया तो आप काफी पॉइंट्स जीतेगें लेकिन वहीं आपका भाग्य ऐसा रहा की कप्तान और उपकप्तान खेले ही नही या शून्य पर ही लौट गये तो आप कहा से पॉइंट्स लायेगे.
Dream11 से पैसे बैंक में कैसे ले ?
मैच के खत्म होने के बाद आप जितनी भी राशी जीतते है वह आपके Dream11 Account में आती है जिसके बाद आपको उसे बैंक में ट्रान्सफर करना होता है. आइये बात करते है How to Withdraw Money from Dream11.
Dream11 से जीती गयी राशी को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास PAN Card होना आवश्यक है. जिसके बाद आपको बैंक अकाउंट वेरीफाई कराने की जरुरत पडती है. जिसमे 3 से 5 दिन का समय लग सकता है.
उम्मीद करते है आपको ड्रीम ११ से जुडी सभी जानकारी इस लेख द्वारा मिल गयी होगी. यदि आपके पास इस से जुडी अन्य जानकारी या सवाल मौजूद है तो आप हमें कमेन्टबॉक्स में पूछ सकते है.
अन्य प्रष्ठ
जानिये .. सपने में शराब पीने का अर्थ | Drinking alcohol in dreams