DigiBoxx Kya Hai? DigiBoxx पर अकाउंट कैसे बनाएं
आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज जरूर करते हैं और अपने डाटा को किसी क्लाउड स्टोरेज में जरूर सेव करते हैं। गूगल जैसी बड़ी कंपनियां अपने यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। यदि आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आपने गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को जरूरी यूज़ किया होगा। गूगल ड्राइव पर आप 15GB तक का डाटा फ्री में सेव कर सकते हैं। आप जब चाहे इसे किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर पर एक्सेस कर सकते हैं और अपने डाटा को रिकवर या डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही में नीति आयोग ने Digiboxx नाम का एक क्लाउड स्टोरेज और फाइल शेयरिंग सर्विस लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन को भारत में बनाया गया है जो विश्व की बड़ी बड़ी क्लाउड स्टोरेज फीचर मुहैया कराने वाली कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस क्लाउड स्टोरेज को सबसे बेहतर और सबसे सुरक्षित बताया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें यूजर्स जो भी डाटा सेव करते हैं वह इंक्रिप्ट होकर सेव होता है। ताकि यदि कोई दूसरा व्यक्ति उसे एक्सेस करना चाहे तो वह आपके डाटा को बिल्कुल भी नहीं समझ पाएगा।
DigiBoxx Kya Hai ?
Digiboxx भारत में बनी ऑनलाइन पहली क्लाउड स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है, जिसे नीति आयोग ने लांच किया है। यह एकदम सस्ती बेहद सुरक्षित तेज और आसानी से यूज़ किया जाने वाला ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है।
Digiboxx में बीजेपी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है जिसमें आप अपनी फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि डिजिटल फाइल को सेव कर सकते हैं और उसे जब चाहे शेयर और डाउनलोड कर सकते हैं। भारत में क्लाउड स्टोरेज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने अपने देखरेख में Digiboxx क्लाउड स्टोरेज सर्विस को बनवाया है।
यदि आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आपने देखा होगा कि गूगल ड्राइव मैं आपको 15 जीबी तक फ्री स्टोरेज मिलता है लेकिन इस क्लाउड स्टोरेज में आपको 20gb तक फ्री स्टोरेज दिया जाता है। क्यों किया भारतीय सर्विस है इसलिए इसमें स्टोर किए गए सभी डाटा भारत में ही रहते हैं और नीति आयोग आपके डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है। इसीलिए आपको अपने डाटा के सुरक्षा को लेकर चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
इस क्लाउड स्टोरेज में फ्री और प्रीमियम दोनों तरह के विकल्प मिलते हैं। यदि आप इसके फ्री प्लान को यूज करते हैं तो आपको 20GB तक फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि आप 2GB के लिमिट की फाइल अपलोड कर सकते हैं। यदि आपको 20GB से अधिक स्टोरेज का डाटा सेव करना है तो फिर आप इसके Paid प्लान को ले सकते हैं। हालांकि एक आम इंसान के लिए 20GB डेटा स्टोरेज बहुत होता है। लेकिन यदि आप कोई कंपनी चला रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके पास बहुत अधिक डाटा रहता है तो इसके लिए आप Digiboxx का Paid प्लान खरीद सकते हैं।
Digiboxx की विशेषताएँ
Features Of Digiboxx
Digiboxx एक भारतीय क्लाउड स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है, जिसे नीति आयोग ने लॉन्च किया है। Digiboxx में आपको 20GB तक फ्री स्टोरेज मिलता है। 20GB से अधिक डेटा स्टोर करने के लिए आपको इसका Paid Plan लेना पड़ता है।
Digiboxx के Paid Plan अन्य किसी क्लाउड स्टोरेज सर्विस से सस्ते हैं क्योंकि इसमें आपको मात्र 30 रूपए में 3TB तक का स्टोरेज मिल जाता है। Digiboxx पर आप अनलिमिटेड डेटा स्टोरेज वाला प्लान भी खरीद सकते हैं। इसमें स्टोर किए गए सभी डेटा भारत में ही मौजूद रहते हैं।
चुकि यह नीति आयोग की देखरेख में है इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। Digiboxx में स्टोर किए गए सभी डेटा ऑटोमैटिक ही Encrypted हो जाते हैं ताकि यदि इसे कोई अन्य व्यक्ति एक्सेस करना चाहे तो उसे समझ न आ सके।
Digiboxx के स्टोरेज प्लान कौन–कौन से हैं?
Digiboxx में दो प्रकार के स्टोरेज प्लान ऑप्शन मिलते हैं। पहला प्लान फ्री है और दूसरे प्लान के लिए आपको पैसे भुगतान करने पड़ते हैं। यदि आपको मात्र 20GB तक डाटा स्टोर करना है तो आप इसके फ्री प्लान को यूज कर सकते हैं लेकिन यदि आपको 20GB से अधिक डाटा स्टोर करना है तो आप इसके Paid Plan को खरीद सकते हैं। Digiboxx में आपको 4 तरह के प्लान मिलते हैं:
1. Free User:
इस प्लान के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इसमें आपको 20GB क्लॉउड स्टोरेज मिलता है। इसे एक यूजर ही यूज कर सकता है। इसमें आप 2GB लिमिट की फ़ाइल स्टोर कर सकते हैं। यह SSL सिक्योर्ड है और इसमें जीमेल इंटीग्रेशन की सुविधा भी दी गई है।
Features:
- Single User
- Unlimited external collaborators
- 20GB Space
- 2GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration *
- Real time collaboration *
- Web preview
2. Individuals/Freelancers:
यह का सबसे सस्ता प्लान है इस प्लान की प्राइस मार्च ₹30 महीने की है । इस प्लान में आपको 2 टेराबाइट की स्टोरेज मिलती है जिसमें आप 10GB तक की फाइल स्टोर कर सकते हैं। इसे कोई एक यूजर ही यूज कर सकता है। इसके अलावा यह एस एस एल सिक्योर्ड है। इसमें जीमेल इंटीग्रेशन की सुविधा भी दी गई है।
Features:
- Single User
- Unlimited external collaborators
- Upto 2 TB Space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration *
- Real time collaboration *
- Web preview
3. SMBs:
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं और उससे संबंधित डाटा को स्टोरेज करने के लिए कोई बढ़िया क्लाउड स्टोरेज प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो डिजिबॉक्स आपको ₹999 प्रति माह की दर से 25 टेराबाइट का बड़ा क्लाउड स्पेस उपलब्ध कराता है। इस प्लान के तहत आप 10GB तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स की लिमिट 500 है।
Features:
- Upto 500 users
- Unlimited external collaborators
- Upto 25 TB space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration*
- Real time collaboration
- Advanced real time collaboration *
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Ability to set file share expiry*
- Platform Training (Optional)
4. Enterprises:
यह डिजिबॉक्स का सबसे बड़ा और अंतिम प्लान है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड लिमिट का डाटा स्टोर कर सकते हैं। इस प्लान को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके कम या अधिक करा सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
- 501+ Users
- Unlimited external collaborators
- No Max file size
- SSL secured
- Gmail integration*
- Real time collaboration
- Advanced real time collaboration *
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Ability to set file share expiry*
- Platform Training (Optional)
- On-prem. Installation (Optional)
DigiBoxx अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप DigiBoxx क्लाउड स्टोरेज को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि DigiBoxx में आपके अकाउंट कैसे बनाएं। DigiBoxx में अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कीजिए।
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या फिर साथ में लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करें।
ब्राउज़र ओपन करने के बाद आप उसमें DigiBoxx की ऑफिशियल वेबसाइट www.digiboxx.com को ओपन करें।
इसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक साइन अप का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहां पर Free User का एक ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप Join Now पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक Digispace name डालने के लिए बोला जाएगा इसके लिए आप अपना एक यूनिक नेम डाल सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उस फॉर्म में आपको आप जो भी जानकारी मांगी जाए जैसे कि आपका नाम ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर इस जानकारी को सही से भरें इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
अब आपका DigiBoxx अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है। अब आप इसे अकाउंट का स्टोरेज के लिए यूज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से DigiBoxx Kya Hai? के बारे में बताया है। अगर आप अपने लिए कोई अच्छी और सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज सर्विस सर्च कर रहे हैं। तो आपके लिए डीपी बॉक्स क्लाउड स्टोरेज एक अच्छी चॉइस है। यहां पर आपको एक सिक्योर और सुरक्षित सर्विस दी जाती है। इसके अलावा यहां पर सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको अधिक पैसे खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। अगर आप ऐसे ही टेक्नोलॉजी के रिलेटेड एंड टेस्टिंग टॉपिक पर और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को बुकमार्क करें। क्योंकि हम आपके लिए ऐसे इंटरेस्टिंग टॉपिक पर रेगुलर आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।