Death Viral Video
हम सभी हमेशा सुनते है , जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं. लेकिन हर ऐसी बात को हम हमेशा ही तब तक नजरअंदाज कर देते है जब तक हमारे सामने ऐसा कुछ हो नहीं जाता. ऐसा ही कुछ आजकल सोशल मीडिया पर Death Viral Video के नाम से शेयर हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति शादी समारोह के दौरान महिलाओं के साथ हँसता नाचता नजर आता है. सभी लोग काफी खुश होते है लेकिन अचानक उस व्यक्ति के साथ डांस के बाद जो होता है वह बेहद ही चौंकाने वाला है.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
दरअसल , Death Viral Video में नाचने वाला व्यक्ति जैसे ही बैठता है वैसे ही पीछे जा गिरता है और उसकी देखते ही देखते मृत्यु हो जाती है.
बॉलीवुड के पुराने गाने ” बदन पर सितारे लपेटे हुए .. ” पर थिरकते हुए इस व्यक्ति की मौत के बाद साझा हो रहा विडियो लोगों को बेहद चौंका रहा है. हालाँकि यह विडियो कहाँ से और किसका है इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसी के साथ हर किसी का इस पर अपना अलग तर्क है. लोग Death Viral Video को व्यक्ति की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए साझा कर रहे है साथ ही कुछ का कहना है की वह उधाहरण है हमें अपनी जिन्दगी हमेशा ही हंसते गाते गुजारनी चाहिये. वह खुश नसीब है उन्हें हंसते गाते दुनिया से रुखसत होने का सौभाग्य मिला.
सम्पूर्ण Hindi Panda परिवार व्यक्ति की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है.
अन्य प्रष्ठ
Samosa जैसे कई Indian Food खाने पर विदेशों में पड़ता है जुर्माना
[…] Death Viral Video | डांस करते करते अचानक हुयी बुजु… […]