जल्द ही टीवी पर नजर आयेगे अब यह Dancing Uncle

0

Dancing Uncle on TV

रातों रात सोशल मीडिया के जरिये स्टार बने Dancing Uncle को अब कौन नहीं जानता. हर किसी ने इन अंकल के डांस को देखा है और न सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्रियाँ भी इनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे है.

संजीव श्रीवास्तव नाम के इस शख्स की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर इतनी बढ़ गयी की अब Dancing Uncle के पास टीवी विज्ञापनों के भी ऑफर्स आने लगे है. जिसके साथ ही अब संजीव जल्द ही अपने पहले विज्ञापन के साथ नजर आने वाले है.

Dancing Uncle ने अपने ट्वीटर के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया की वह जल्द ही बजाज इश्योरांस की कंपनी के साथ नजर आने वाले है.

संजीव की अन्य डांसिंग विडियो भी अब काफी लोकप्रिय हो रही है.

इतना ही नहीं संजीव श्रीवास्तव को लोग Dancing Uncle के नाम से पुकारने लगे है साथ ही बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री भी ट्विटर के जरीय संजीव की तारीफ करते दिख रहे है.

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया यह विडियो.

गोविंदा को अपना आदर्श मानने वाले संजीव की तारीफ करने में गोविंदा भी पीछे नहीं रहे.

सलमान और सुनील शेट्टी से हुयी अंकल की मुलाकात.

मध्यप्रदेश के CM भी संजीव श्रीवास्तव की तरीव करने से खुद को नहीं रोक पाए.

यह भी देखें :

मोम से बनी कोहली की प्रतिमा के मुह से भी निकलेगे माँ बहन के श्लोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here