CSC Digital Seva Portal
आज के Digital दौर से पहले बीते कुछ समय पर नजर डालें तो हम अक्सर ही देखते थे की किसी भी सरकारी कार्य के लिए आम जनता को कई कार्यालयों या दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे काफी समय लम्बी कतारों में बिताना पडता था साथ ही पैसा भी बर्बाद होता था. लेकिन अब स्थिति पहले से कुछ बेहतर है काफी सरकारी काम तकनीक की बदौलत आसान हो गये है.
सरकार ने आम जनता के लिए अब जगह जगह CSC Digital Seva Kendra खोलें है. जिसके कारण अब व्यक्ति को किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते आप आराम से अपने निकट के CSC Digital Seva Kendra से ही अपना काम कर सकते है.
आइये विस्तार से जानते है CSC Digital Seva Kendra क्या है ? और आप Digital Seva Kendra से किस प्रकार अपना काम करवा सकते है ?
CSC Digital Seva Portal
CSC Digital Seva Portal केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही डिजिटल सेवा का ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. Digital Seva के माध्यम से आप सरकारी काम बिना दफ्तरों के चक्कर लगाये आसानी से कर सकते है. हालांकि CSC Digital Seva kendra की संख्या अभी कम है लेकिन समय के साथ साथ यह बढ़ रहे है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
CSC Digital Seva Portal में लगभग 300 सेवाए शामिल है जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र से उठा सकता है.यह पंचायत स्तर पर होता है यही कारण है की युवाओं के लिए रोजगार का यह अच्छा विकल्प भी बना हुआ है. इसमें कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के लिए अप्लाई कर सकता है और उसे 15 हजार से 3 लाख तक कमाने का मौका मिलता है.
CSC Digital Seva Portal की सुविधाए
Digital Seva पोर्टल में सुविधाओं की बात करें तो जनता के लिए केंद्र सरकार ने काफी कुछ आसान किया है. आइये नजर डालते है ऐसी ही कुछ सेवाओं पर.यदि कोई नागरिक किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन भरना चाहता है तो डिजिटल सेवा केंद्र उसके लिए काफी मददगार है.
- Pan Card
- Rashan Card
- Bharat Bill Pay
- Passport Seva
- Pradhanmantri Aawas Yojna
- FSSAI
- Cirtificate
- License
- Goverment Tax
- Bhoomi Registration
- RTI
- GST
- Cyber Gram
इसी के साथ Education Service , Health Service , Agriculture Service से जुड़े कई कार्य भी CSC Digital Seva Portal द्वारा किये जा सकते है.
अन्य प्रष्ठ
[…] मौजूद है जिसके लिए आपको अपने निकट के डिजिटल सेवा केंद्र सभी डाक्यूमेंट्स के साथ जाना […]
VERY GOOD FOR THE SUGGETION