Cryptocurrency Quotes In Hindi
आज के समय में हर कोई Crypto Currency यानी Bitcoin, Ethereum, Ripple आदि के नाम से वाक़िफ़ है. यदि कोई इंसान इनका इस्तेमाल लेन देन के लिए नहीं भी करता तो भी कहीं न कहीं उसको इनके बारे में थोड़ा बहुत अनुमान है. इंटरनेट की मुद्रा कही जाने वाली Cryptocurrency के बारें में लोग दिन प्रतिदिन जागरुक हो रहें हैं और इसका चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है.
लगभग हर हफ़्ते हम भी आपके लिए Crypto से जुड़े नए लेख लेकर आते रहते है जिस से की आप भी किसी जानकारी से पीछे न रहें. आज के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं Bitcoin Shayari या कहें Cryptocurrency Quotes In Hindi जिसमें आपको एक अलग ही अन्दाज़ में crypto के बारे में जानने और समझने को मिलेगा.
यदि पहले से आप Crypto की फ़ील्ड में हैं तो यह Bitcoin Shayari आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर लाएँगी.
Crypto Quotes in Hindi
नशा इसमे ख़ूब है,पर ये नही है कोई Wine !लोग कहते हैं इसे डिजिटल करेंसी,नाम है इसका Bitcoin !!
बहुत से लोगों को लगता है,
क्रिप्टो करेंसी गलत है, अवैध है !
तो ज़रा गूगल तो करिये जनाब,
यह अब भारत मे भी वैध है !!
गर आपको डर है, ऑनलाइन धोखाधड़ी का,
और नही पड़ रहा बिल्कुल भी चैन !
अपनाओ क्रिप्टोकरेंसी, यूज़ करो ब्लॉकचैन !!
सुनिए ज़रा एक बात,
ऐसे मत मचाइए बवाल !
पढ़िए समझिए कि बिटकॉइन क्या है,
फिर करिये इसका इस्तेमाल !!
जान लो एक बेहतरीन फैक्ट,2010 तक Bitcoin शब्द था बिल्कुल अनसुना !आया इसका अस्तित्व दुनिया के सामने,जब Hanyecz ने Bitcoin से Pizza चुना !!
गर खरीदना है Bitcoin,
और करना है चीयर !
तो आवश्यक है इसके लिए,
Exchange या Peer to Peer !!
डिजिटल करेंसी की,
एक बाढ़ सी आ रही है !
देखते ही देखते अब ये,
भारत मे भी छा रही है !!
भविष्य के लिए डिजिटल करेंसी में,
एक नई करेंसी पाई गई है !
जी हां .. Libra Crypto,
फेसबुक द्वारा लायी गयी है !!
ब्लॉकचैन क्रिप्टोकरेंसी का दिल है,
इससे डेटा हैक करना बहुत मुश्किल है !
पर ध्यान रहे इसकी Private Key कभी नही खोना है,
वरना Funds हो जाएंगे खत्म, फिर रोना ही रोना है !!
बिटकॉइन में किसी थर्ड पार्टी का,
कोई हस्तक्षेप नही होता !
समझ कर करो इसको Use,
फिर इससे ज़्यादा कुछ सेफ नही होता !!
आपको लग रहा होगा कि,
Digital Currency बकवास है, लोग ठग रहे हैं !
तो मैं आपको बता दूँ, ये एकदम लीगल है,
अब विश्वभर में इसके ATM लग रहे हैं !!
अभी से इसको जान लो,
और फिर जल्द अपनाओ !
आने वाला युग क्रिप्टोकरेंसी का है,
कर लो इकट्ठा जितना कर पाओ !!
हो सकता है आपके लिए,
यह अनुभव अभी नया है !
पर यकीन मानिए,
क्रिप्टोकरेंसी का युग बस आ ही गया है !!
एक युग आएगा,
सब सौदा होगा ऑनलाइन !
अभी तो बस शुरुआत है,
बेहद काम आएगा बिटकॉइन !!
x — o — x — o — x
तो दोस्तों यह थे कुछ Cryptocurrency quotes. उम्मीद है आपको यह पसंद आए होंगे और आप बख़ूबी इन्हें क्रिप्टो की दुनिया से जोड़ भी पाए होंगे. यदि आप Bitcoin और Crypto की दुनिया में नए हैं और इसे विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे लेख Bitcoin Kya Hai इसके पीछे की तकनीक Blockchain किस प्रकार काम करती है आदि को अवश्य पढ़े.
ध्यान दे : लेख पर पूर्ण रूप से Hindipanda का अधिकार है.