How to Connect Jio Phone With TV to Watch Live Shows

0

How to Connect Jio Phone With TV :

 

क्या आपने JIO PHONE बुक करवाया हुआ है ? क्या आप भी अपने JIO PHONE से TV Connect करना चाहते है ?

आइये आज बात करते है की JIO PHONE से आप किस प्रकार अपने TV को चला सकते है (How to Connect Jio Phone With TV) JIO के इस फ़ोन से आप रोजाना लगभग 10 रूपये में टीवी देख सकते है साथ ही अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके लिए आपको अपने स्मार्ट टीवी को केबल के माध्यम से JIO के इस फ़ोन के साथ कनेक्ट करना होगा इसके लिए मार्किट में JIO ने 2 प्रकार के कनेक्टर उपलब्ध कराए है.

यदि आपका टीवी LED है तो आप HDMI Port Connector और CRT टीवी के साथ RCA Port Connector का इस्तेमाल करें.

आपको अपने टीवी के अनुसार कनेक्टर का उपयोग करना है जिसके बाद कनेक्टर को आप केबल के माध्यम से टीवी से आसानी से जोड़ पायेगे और उस कनेक्टर का दूसरा पोर्ट आपके JIO फ़ोन से कनेक्ट होगा.

सेटअप के बाद आपको JIO टीवी की एप्प को ओपन करना है और आप अपने अनुसार चैनल्स पसंद कर पायेगे.आपको फ़ोन के माध्यम से टीवी पर चैनल स्ट्रीम करने है.

 

आइये इस पूरे process को हम इस विडियो के माध्यम से समझते है. जो आपका काम और भी ज्यादा आसान कर देगा.

 

Source : Internet / Youtube / SidTalk

 

ये भी जानें :

 

गरीबी के चलते एक वक़्त का खाना खाते थे Hardik Pandya

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here