China Facts
दुनिया के सामने अपनी साफ़ सुथरी छवि पेश करने वाला देश CHINA , क्या सच में ऐसा है जैसा वह दूसरो को दिखाता है. आइये आज हम बात करेंगे China Facts की जिसमे आपको कई तथ्य ऐसे मिलेगे जिन्हें आप पहले कभी नहीं जानते.
- यदि आप बीजिंग में सांस ले रहे है तो वहां की दूषित वायु में आपका साँस लेना एक दिन में 21 सिगरेट पीने जितना हानिकारक है. जिसकी वजह से वहां के लोग मास्क लगा कर रहते है.
- स्पेस से देखने पर भी ‘ चाइना वाल ‘ के साथ साथ यहाँ का pollution भी पता चलता है.
- चीन में BRA स्टडीज में भी डिग्री मिलती है.
- यहाँ के सैनिको के शर्ट के कॉलर में पिन लगा दी जाती है ताकि सैनिको की गर्दन हमेशा सीधी रहे.
- दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन , यहाँ इतनी गाडिया है की 2010 में 99 किलोमीटर का जाम लगा और उस जाम को खुलने में 10 दिन से भी ज्यादा का वक़्त लग गया.
- CHINA में कुत्तो को पेंट कर के टाइगर , पांडा और ज़ेबरा बनाने का ट्रेंड है.
- दुनिया भर में लगभग 85% खिलौने चीन से ही लिए जाते है साथ ही साथ क्रिसमस ट्री भी चीन से ही दुनिया भर में भेजा जाता है.
- पिछले दशक की तुलना में आकडे देखे तो चीन की आर्थिक विकास दर अमेरिका से 7 गुणा ज्यादा है.
- चीन में गुनाह करने के बाद अमीर लोग अपनी जगह किसी दुसरे व्यक्ति को जेल भेज सकते है.
- दुनिया में चीन ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है.
- चीन के शंघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैर क़ानूनी मन जाता है.
- China में 2009 से ट्विटर , फेसबुक , Newyork टाइम्स बैन है.
- चीन में इतनी ज्यादा संख्या में आत्महत्या की जाती है की आप नदी में से लाशें निकालने के लिए भी वहां टीम रख सकते है.
- चाइना में स्वादिष्ट मिठाई के तौर पर हर साल लगभग 40 लाख बिल्लियाँ खायी जाती है.
- यहाँ पर अन्डो को उबलने के लिए पानी की जगह पेशाब का प्रयोग किया जाता है.
- चाइना में लगभग 4 करोड़ लोग अब भी गरीबी के कारण गुफा में रहते है.
- चीन में एक लड़के ने Ipad खरीदने के लिए सच में ही अपनी किडनी को बेच दिया था.
- सबसे ज्यादा Sex Toyz चीन में ही बेचे जाते है.
- दुनिया में जितनी संख्या सुअरों की है उसकी आधी संख्या अकेले चीन में पाई जाती है.
- यदि आप चीन की धरती को खोदना शुरू करेगे और खोदते ही जायेगे तो आप अर्जेंटीना पहुच जायेगे.
- चीन में ज्यादातर लोग टिकट्स इक्कठे करने का शौक रखते है.
- विश्व में प्रदुषण के अनुपात में चाइना का 29% योगदान है.
- चाइना के लोगो को अगर एक कतार में खड़ा किया जाए तो वह कतार कभी ख़त्म नही होगी.
- अमेरिका की आबादी से ज्यादा आंकड़ा चीन में मोबाइल फोंस का है.
- यदि आप चीन में कोई व्यापार शुरू करना चाहते है तो आपको मात्र 38 दिन का समय चाहिये होगा.
- चीन के जो बच्चे पढने के मकसद से किसी दुसरे देश चले जाते है उनमे 10 में से 7 कभी वापस चीन नहीं आते.
- अमेरिका से ज्यादा लोग चीन में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते है.
- चीन के बारे में एक आकड़ा यह भी है की शाम्म के 7 बजे अधिकतर लोग एक ही टीवी चैनल देख रहे होते है.
तो ये थे कुछ China Facts हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.ऐसी जानकारी के लिए हमारे Panda के साथ बने रहिये.