Cheating in Exams
Cheating in Exams | परीक्षाओं में नक़ल की बात जब आती है तो उत्तर प्रदेश और बिहार बोर्ड के छात्रों को बड़ी ही अजीब नजरो से घूरा जाता है जैसे नक़ल इन दोनों बोर्ड के आलावा पूरी दुनिया में किसी भी बच्चे को नहीं आती. या यूँ कहे , सारे नकल के आधिकार बस उत्तरप्रदेश और बिहार के बच्चो पास है.
लेकिन .. ऐसा नहीं है. यदि आप उत्तर प्रदेश या बिहार बोर्ड से है तो आपको यह खबर सुन कर हैरानी से ज्यादा प्रसन्नता होगी. हाल ही में गुजरात में नक़ल का मामला सामने आया है जिसमे ” नक़ल के लिए अक्ल की जरुरत होती है ” मुहावरा पूरी तरह से सटीक बैठता है.
गुजरात के पंचमहल जिले में एक सेंटर पर 96 बच्चो ने परीक्षा दी. जिसमे उन सभी को My Best Friend पर निबंध लिखने को दिया गया. सभी ने अपनी तरफ से निबंध लिख कर कॉपी जमा कर दी. जिसके बाद अध्यापकों को कॉपी जांचते हुए गडबड दिखी और बच्चो का रायता फ़ैल गया.
सभी के सभी छात्रो के परम मित्र का नाम विक्रम ही निकला.जिसे देख अध्यापको ने अपना सर ठोक लिया.और पड़ताल के बाद सामूहिक नक़ल सामने आई.
यह भी देखें
https://hindipanda.com/spain-facts-hindi/
[…] Cheating in Exams | नकल में गुजरात ने छोड़ा यूपी और&#… […]