चैट जीपीटी कैसे काम करता है – Chat GPT Kya Hai in Hindi

0

Chat GPT Kya Hai in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको चैट जीपीटी के बारे में बताने जा रहे हैंवर्तमान समय मेंटेक्नोलॉजीके क्षेत्र में चैट जीटीपी बहुत चर्चा में बना हुआ है।

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो गूगल को टक्कर देने के लिए मार्केट में आया है जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें इसके द्वारा जो भी सवाल पूछे जाएंगे यह उसके सहीसही और सटीक जवाब देगा। 

वर्तमान समय में इस पर अभी छोटे रूप पर काम किया जा रहा है परंतु उम्मीद है कि बहुत जल्द बड़े स्तर पर काम करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा जिन लोगों ने भी सोशल मीडिया पर चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया है उन्हें इसके द्वारा पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

तो आईए जानते हैं इसलिए के माध्यम से की Chat GPT क्या है और इसके माध्यम से क्याक्या काम किया जा सकते हैंइसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े।

चैटजीपीटी क्या है (Chat GPT Kya Hai in Hindi)

वर्तमान समय में जो शब्द जो जोरो सोरों पर इस्तेमाल किया जा रहा हैवह chat जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाट है इसका पूरा नाम चाट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है जो की गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन का काम करता है।

यह AI के सिस्टम पर काम करता हैआप इससे जो भी सवाल पूछेंगे वह तुरंत ही आपके सामने टाइप करके इसका उत्तर देगा सवाल का जवाब लेने के लिए आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर सर्च करने की जरूरत नहीं है।

एक ही प्रश्न के बारबार उत्तर देगा जब तक आप संतुष्ट न हो जाए ChatGPT की ऑफिशल वेबसाइट chat.openai.com है इस वेबसाइट पर आप अपनी Gmail ID से साइन अप करके Login कर सकते हैं 30 नवंबर को चैट जीटीपी को लांच किया गया हैऔर इसकी यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।

चैट जीटीपी की शुरुआत और इसका इतिहास क्या है (What is the origin of Chat GTP and history)

यह AI सिस्टम पर काम करता है इसको Sam Altman और Elon Muskके द्वारा शुरू किया गया है इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी परंतु यह प्रभावपूर्ण तरीके से काम नहीं कर रहा था।

इसलिए इस प्रोजेक्ट मेंकिसी को लाभ नहीं हुआ इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीटीपी पर निवेश कियाऔर इसी सिस्टम पर लगातार काम करते रहने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना प्रोटोटाइप लॉन्च किया।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा इसे 30 नवंबर को लांच किया गया और वर्तमान समय में लगातार इसकी यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैऐसा सुनने मेंआ रहा है कि कुछ दिनों में चैट जीटीपी गूगल को करारी टक्कर दे सकता है।

Chat GPT की विशेषताएं (Features of Chat GPT )

जो भी यूजर्स चैट जीपीटी के माध्यम से काम करेंगे उन्हें काफी हद तक मदद मिलेगी और इसकी द्वारा इंटरनेट के माध्यम से कई सवालों के जवाब बहुत ही आसानी से मिल सकेंगे तो आईए जानते हैं कि इसकी मुख्य विशेषता क्या है और इसके द्वारा क्याक्या लाभ मिलेंगे।

  • यह एक गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता हैजिसमें आप अपने सभी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • जब हम गूगल पर किसी क्वेश्चन का जवाब ढूंढते हैं और सही न मिलने पर हम दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं परंतु इसमें ऐसा नहीं करना हैआपकोआईके जैसे ही तुरंत इसमेंसंतोषजनक आंसर दे दिए जाएंगे।
  • जब तक आप जब आपसे संतुष्ट नहीं होंगे यह आंसर को रीजेनरेट करता रहेगा।
  • ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोओपन ai के द्वारा ही तैयार किया जाता है।
  • यदि आप इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा आप जीमेल आईडी की मदद से साइन अप कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।

चैट Chat GPT से होने वाले नुकसान (Disadvantages of Chat GPT)

इंटरनेट के माध्यम से कई ऐसे लोग होते हैं जोअपने घर के खर्चे को निकाल लेते हैं परंतु जब चैट गुप्त मार्केट में आ जाएगा तो लोगों की इनकम पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में हम नीचे जानकारी देने जा रहे हैं।

  • जिन लोगों कोवेबसाइट या ब्लॉक के माध्यम से कमाई होती है Chat GPT  के आ जाने से उनकी कमाई पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा।
  • वर्तमान समय में Chat GPT केवल अंग्रेजी भाषा में हीलॉन्च किया गया है हो सकता है कि आने वाले समय में सभी भाषाओंमें इसे उपलब्ध कराया जा सके।
  • यह ऑटो जेनरेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसके माध्यम से काम करता है तो इसमें गलती होने की संभावना है कम रहती हैबहुत कम ऐसी संभावना होगी जब वह यूजर से द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं देंगे।
  • वर्तमान समय में Chat GPT का उपयोग करके आप केवल कुछ सवालों के ही जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं परंतु आने वाले समय मेंइसका प्रयोग व्यापक स्तर पर कर सकते हैं।
  • इसके अंदर सोर्सेस लिमिटेड होने के कारण आप जिन क्वेश्चनों को उससे पूछ रहे हैं हो सकता है कि वह उन प्रश्नों का उत्तर ना दे पाए।

Chat GPT कैसे काम करता है (How does Chat GPT work)

यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वोट है जो कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब को आप तक पहुंचा देता है।

वर्तमान समय में इसका केवल एक प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया है जो अंग्रेजी भाषा में काम करता हैआने वाले समय में और भी भाषाओं में इसे उपलब्ध कराया जा सकता है।

इसकी यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैइसका इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य मेंइसका प्रयोग कितनी अधिक मात्रा में किया जाएगा।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे सकते हैं (How to use Chat GPT)

कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी सेइसका उपयोग कर सकता हैआप अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से इसमें साइन अप कर सकते हैं। इसके बाद कुछ बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

आपके मन में जो भी सवाल उठ रहे हैं वह आप इसकी पूछ सकते हैं और यह आपको उन सभी सवालों के जवाबदेगाजब तक कि आप पूरी तरह से संतुष्ट न हो जाए।

Chat GPT से गूगल को क्या नुकसान होगा (How much impact will Chat GPT have on Google)

यह गूगल की तरह हीइ नफार्मेशन देने वाला टूल बन गया है इस बात में बिल्कुल भी संदेह नहीं है किइसके आ जाने से गूगल प्रभावित नहीं होगा यदि उपयोगकर्ताओं द्वारा देखा गया कि इसके माध्यम से आसानी से सभी काम किए जाएंगे।

तो लोग गूगल की जगह इसका इस्तेमाल अधिक करेंगे परंतु गूगल हर हफ्ते या हर महीने में खुद की अपडेट लाता रहता है इसलिए यह संभव है कि गूगल Chat GPT  को टक्कर देने के लिएअपने AI सिस्टम को और मजबूत करेगा और चैट जीटीपी को कड़ी टक्कर देगा।

Chat GPT kaise paise kamaye 

यदि कोई भी व्यक्ति Chat GPT के माध्यम से पैसा कमाना चाहता है वह आसानी से कम सकता है क्योंकि आज के समय में Blogging, Affiliate Marketing, और उन ऑनलाइन काम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं जिसके कारण Content Writer की MArket में बहुत ज्यादा डिमांड है.

यदि आप Chat GPT के माध्यम से कोई भी आर्टिकल लिखते हैं और उसे खुद ही कस्टमाइज्ड करते हैं तो यह एक शानदार कंटेंट लिखने में आपकी मदद करता है जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं. 

आज आपने सीखाChat GPT Kya Hai in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Chat GPT Kya Hai इसके बारे में विस्तार से सभी बातें बताई है. वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है की घंटे का काम कुछ ही समय में आसानी से किया जा रहा है।

जिससेआने वाले समय में कई लोगों की नौकरी जा सकती है हमने Chat GPT से जुड़ी सभी जानकारी आज के इस लेख में साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here