Bharat Gas Booking Online
आज के समय में LPG Cylinder हर घर की जरुरत है. जिसके बिना घर की रसोई पूरी नहीं है. हमारे देश में घर सम्भालने की ज्यादातर जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है तो LPG Cylinder का ध्यान रखना और समय पर LPG Booking भी उन्हें ही करानी होती है. लेकिन आज की व्यस्त जिन्दगी में कोई भी घंटो लाइन में लगकर LPG Booking के लिए अपना समय और स्वास्थ्य ख़राब नहीं करना चाहता. ऐसे में आज हम बात करेगे Bharat Gas Booking पर जिसमे आप घर बैठे चंद मिनटों में ही Gas Cylinder Book करा सकते है.
Bharat Gas Booking Online लेख में हम सिर्फ Bharat Gas को ही नहीं बल्कि अन्य LPG Cylinder जैसे HP Gas , Indane Gas आदि की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया पर भी बात करेगे.
हमारे देश में Bharat Gas , HP Gas और Indane Gas मुख्य प्रोवाइडर्स है लेकिन Bharat Gas ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनायीं है. करोड़ो लोग अन्य LPG प्रोवाइडर्स को छोड़ कर Bharat Gas पर ही भरोसा करते है. आइये शुरू करते है Bharat Gas Booking Online लेख और जानते है कैसे आसानी से घर बैठे Gas Booking की जा सकती है.
Bharat Gas Booking Online
- Bharat Gas Booking Online करने के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in वेब पर जाना होगा, जहां आपसे 17 डिजिट का LPG Number या LPG ID पूछी जाएगी.
- यदि आपको आपकी LPG ID नही पता तो परेशांन होने की कोई बात नहीं है. आपको सहायता के लिए तुरंत ही वहां Click Here To Know LPG ID का विकल्प मिल जायेगा. जिसमे आपको अपना LPG प्रोवाइडर और कुछ डिटेल्स भरनी है.
- जिसके बाद आपको अपनी LPG ID 17 डिजिट में भर कर सबमिट पर क्लिक करना है.
- सबमिट के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपसे यूजर का नाम और ID पूछा जायेगा. आपको ठीक डिटेल्स के साथ लॉग इन पर क्लिक करना है.
- अगले स्टेप में आपको Track Order Your Refill पर क्लिक करके LPG Gas Booking कम्पनी सेलेक्ट करनी होगी. यदि आप Bharat Gas के उपभोक्ता है तो आप Bharat Gas सेलेक्ट करे.
- जिसके बाद आपको नीचे Book Now का बटन मिलेगा , जिसे आपने क्लिक करके Bharat Gas Booking की प्रक्रिया को खत्म करना है.
- Bharat Gas Booking के बाद आपको कन्फर्मेशन SMS प्राप्त होगा और प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी.
SMS द्वारा
इतना ही नहीं , यदि आप Bharat Gas Booking Online नही करना चाहते तो आपके पास अपने मोबाइल द्वारा मैसेज के जरिये LPG Booking का भी विकल्प मौजूद है. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में HP < Space > डिस्ट्रीब्यूटर नंबर < Space > कंस्यूमर नंबर टाइप करके अपने शहर के IVRS नंबर पर भेज देना है.
APP द्वारा
Bharat Gas Booking Online के लिए आपके पास एप्लीकेशन का भी विकल्प मौजूद है. इसके लिए आपको गूगल playstore से Gas Booking एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है जिसके बाद आपसे सारी डिटेल्स ली जाएगी और फिर आप तुरंत ही Bharat Gas Booking कर पायेगे.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
आज के समय में सभी काम वेब और एप्लीकेशन के जरिये सम्भव है ऐसे में सिर्फ Bharat Gas ही नहीं बल्कि HP Gas और Indane Gas की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी एप्लीकेशन आसानी से मिल जाएगी जिसके लिए यही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
Bharat Gas Online Booking लेख में उम्मीद करते है आपको पर्याप्त जानकारी मिली होगी. यदि किसी भी Online Gas Booking कम्पनी से जुडे कोई सवाल या समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
अन्य प्रष्ठ
786 Note कहाँ कैसे और कितने का बेंचे ?
Beetroot In Hindi | Chukandar ke Fayde | चुकंदर खाने के नुकसान