Beti Bachao Beti Padhao in Hindi
हमारे समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता है , आज के समय में भले ही लडकियाँ लडकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की हिम्मत रखती हो लेकिन फिर भी भारत के कई छोटे इलाकें और पिछड़ी सोच के परिवार ऐसे भी हैं जहाँ बेटी के जन्म लेने पर कोई जश्न नहीं मनाया जाता है. यहाँ तक की बेटी को गर्भ में ही मार दिया जाता है.
Beti Bachao Beti Padhao | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध | Beti Bachao Beti Padhao in Hindi | Beti Bachao | Beti Padhao Beti Bachao | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फॉर्म | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है | Beti Padhao Yojana
आपने अक्सर देखा होगा , बेटे के जन्म लेने पर परिवार में जश्न और नगाडो की आवाजे गूंज उठती है हफ्तों तक मिठाइयाँ बाटी जाती है . वहीं बेटी के जन्म लेने पर सम्बन्धियों और रिश्तेदारों को बताते हुए भी लोगों की आवाज धीमी पड़ जाती है. शायद ही 100 में से कोई 5 ऐसे हों जहाँ बेटी के जन्म लेने पर जश्न धूमधाम से मनाया जाता हो.
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटों को घर का वारिस कहा जाता है , लडके कारोबार में हाथ बटायेगे , घर को आगे बढायेगे. वहीं लडकियों को बोझ समझते है जिसके कारण या तो उन्हें अच्छी शिक्षा दीक्षा नहीं दी जाती , या फिर जल्द ही शादी कर दी जाती है.ऐसे में सरकार ने बेटियों को बचाने और इन सभी अपराधों को रोकने के लिए Beti Bachao Beti Padhao Yojana की पहल की है जिसमे गरीब और पिछड़े इलाकों में रहने वाले परिवारों की बेटियों को बचा कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
देश में लड़की लडका अनुपात को देखें तो ( 927 : 1000 ) आकंडा भी बेहद चिंताजनक है. 2015 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी Beti Bachao Beti Padhao Yojana में छोटी बच्चियों को लाभ देने पर जोर दिया गया है जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कमान सम्भाली है.
आइये विस्तार से नजर डालते है Beti Bachao Beti Padhao Yojana पर और जानते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की क्या विशेषताएं है और इस से किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विशेषताएं
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के तहत सरकार ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा पर जोर दिया है. ऐसे में बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक यह योजना काफी मददगार है.
- बेटी पढाओ योजना ( Beti Padhao Yojana )
पिछड़े इलाकों में लडकियों की शिक्षा को तवज्जो नहीं दी जाती इसके लिए सरकार ने शिक्षा और सुरक्षा हेतु परिवारों को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केन्द्रित किया है.
- बचत खाता
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकार ने एक अलग खाते को लागू किया है जो पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में बेटी के नाम से खोला जा सकता है और कुछ समय अंतराल के साथ इसमें अभिवावक रूपये जमा करा सकते है जिस पर ब्याज दर काफी अच्छा रखा गया है और टैक्स अवधि नहीं है. जमा की गयी रकम को बेटी की पढाई और शादी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही शर्त यह है की इस खाते से रूपये सिर्फ बेटी ही निकाल सकती है बशर्ते वह 18 साल की हो चुकी हो.
- स्कूल फीस माफ़
Beti Bachao Beti Padhao Yojana में आने वाली बेटियों को किसी भी सरकारी स्कूल में फीस नहीं देनी होगी साथ ही प्राइवेट स्कूल में भी विशेष छूट दी जाएगी.
इस योजना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के कन्धो पर है. जिसमे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय शामिल भी है. जो भ्रूण हत्या जैसे पापों को रोकने और संतुलित समाज को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को पहले 100 जिलों में शुरू किया गया था जिसके बाद दूसरे चरण में 61 जिलें शामिल किये गये. और आज के समय में कुल 640 जिलों में यह योजना लागू किये जाने का प्रयास जारी है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हेतु शर्तें
बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत भाग लेने के लिए कुछ नियम एवम शर्तों को मानना जरूरी है जो निम्न है ,
- भारतीय नागरिकता ,
जैसा की हम सभी जानते है यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा भारत की बेटियों के लिए शुरू किया गया है इसलिए इसमें सिर्फ भारत के नागरिक ही शामिल हो सकते है जिनके पास भारतीय नागरिकता हो.
- NRI शामिल नहीं ,
यदि कोई NRI इस योजना में शामिल होना चाहता है तो यह उसके लिए नहीं है. वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ से वंचित रहेगा.
- छोटी बेटियों को लाभ ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में सिर्फ 10 साल तक की बेटियाँ ही शामिल हो सकती है.
- बैंक खाता ,
इस योजना का लाभ लेने के लिए सुकन्या समृधी खाता बैंक में होना जरूरी है.
- दस्तावेज ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए माता पिता के प्रमाणपत्र , बेटी का जन्म प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाणपत्र होना बेहद जरूरी है.
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Application Form
यदि आप Beti Bachao Beti Padhao Yojana Application Form चाहते है तो इस से पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में सुकन्या समृधि खाता खोलना होगा. जिसके बाद Beti Bachao Beti Padhao Yojana Application Form वेबसाइट http://www.wcd.nic.in से प्राप्त कर सकते है.
तो यह थी बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से जुडी कुछ जानकारी. यदि आपके मन में कोई सवाल या अतिरिक्त जानकारी मौजूद है तो आप हमें नीचे कमेंटबॉक्स में बता सकते है.
[…] Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi […]
[…] Beti Bachao Beti Padhao […]
[…] Image Courtesy: Hindi Panda […]
Thanks very nice blog!