Benefits of Beer Drinking | विस्तार से जानते है बियर पीने के अनेकों फायदे

1

Benefits of Beer Drinking

बियर पीने के फायदे

हम सभी के ग्रुप में एक दोस्त ऐसा जरुर होता है जो हर बात पर ज्ञान देना शुरू कर देता है फिर बात चाहे उसके बस की हो या नहीं लेकिन उसका ज्ञान आपको जरुर झेलना पड़ेगा. ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा जब आप अपने दोस्तों के बीच बैठे हों और किसी ने Beer के फायदे यानी Benefits of Beer गिनाना शुरू कर दिए हो.

खैर , Benefits of Beer के नाम पर यदि आपके उस ज्ञानी दोस्त ने एक दायरे में रह कर Beer पीने और उसके फायदे गिनाये है तो आप उसकी बात को झुठला नहीं सकते चूँकि Benefits of Beer को लेकर उसका ज्ञान एकदम सही है. यदि आप एक सीमा में रह कर Beer का सेवन करते है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से लाभदायक है.

हम Benefits of Beer लेख के जरिये आपको Beer पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे, हमारा उद्देश्य मात्र जानकारी साझा करना है. यदि आप Beer या अन्य नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करते है तो भी आप Benefits of Beer लेख को जानकारी की दृष्टि से पढ़ सकते है.

Benefits of Beer
Image Source : Google

Benefits of Beer in Hindi

Benefits of Beer लेख में आइये विस्तार से बात करते है Beer से जुडी सभी बातो की जिन्हें लेकर हमेशा ही सभी के मन में संशय बना रहता है चूँकि कभी भी बड़े बुजुर्ग या फिर चिकित्सक खुद से Beer पीने की सलाह नहीं देते जबकि इन्टरनेट और यार दोस्तों की चकड़ी में हम सभी इसके फायदे सुनते है.

दरअसल, Benefits of Beer ( बियर पीने के कई फायदे ) है लेकिन इसके लिए बड़ी बात यह है की यदि इसका सेवन एक दायरे में रह कर अल्प मात्रा में कभी कभी किया जाये तो ही यह आपकी मित्र बन सकती है अन्यथा किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य का मित्र नहीं है.

यदि चार दोस्तों के बीच बैठ Beer की 2-3 बोत्तले गटक कर Benefits of Beer पर कोई दोस्त भाषण दे रहा है तो आप मुस्कुरा कर वहां से बेहिचक उठ सकते है. लेकिन ऐसे में अब मन में सवाल आना लाजमी है की ..

  • बियर से क्या फायदे है ?
  • कितनी बियर हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ?
  • कितने दिन में कितनी बियर हमे पीनी चाहिये ?
  • क्या बियर पीने से पथरी नही होती ?
  • क्या बियर पीने से मोटे होते है ?
  • बियर पीने से हमारे बाल मजबूत होते है ?
  • बियर शैम्पू की तरह उपयोग होती है ?
Benefits of Beer
Image Source : Google

Benefits of Beer

  • Benefits of Beer में बियर के पहले फायदे की बात करें तो शोध कर्ताओं का दावा है की बियर पीने से स्वास्थ्य अच्छा होता है बियर की सीमित मात्रा पथरी होने के खतरे को 40% तक कम करती है.
  • कोई भी ड्रिंक अधिक मात्रा में लेने से नुक्सान ही नुक्सान है ऐसे में यदि आप बियर को कभी कभी थोड़ी मात्र में ले रहे है तो आपके शरीर में विटामिन बी की कमी बियर से पूरी हो जाएगी. चूँकि इसमें पर्याप्त मात्रा में फ़ॉलिक एसिड होता है जिस से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है.
  • बियर एल्कॉहोल और हॉप्स का मिश्रण है, इसे प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है जिस प्रकार ब्रेड को बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार बियर को पहले पकाया जाता है जिसके बाद किण्वित करके इसे पैक कर दिया जाता है.
  • बियर में मौजूद फाइबर आपको रोज के कार्यो के लिए पूरी तरह से फिट रखता है.
  • Beer के सेवन से आप ख़ुशी अनुभव करते है और दिनभर की थकान व तनाव को दूर करने का अच्छा उपाय है.
  • जीवन को खतरा पहुचाने वाले बैक्टीरिया बियर में नही पनप सकते जिसका कारण यह है की बियर को खौलाकर फ़िल्टर करते ही पैक किया जाता है ऐसे में बियर की कैन को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.
  • शोध कर्ताओं की माने तो बियर के सेवन से हार्टअटैक का खतरा 24.7 प्रतिशत तक कम हो जाता है.
  • बियर में पाया जाने वाला हॉप्स कैंसर से लड़ने में सहायक होता है. यही कारण है की जर्मनी के लोग ज्यादा मात्रा में बियर का सेवन बीमारियों से बचने के लिए करते है.

उम्मीद करते है Benefits of Beer पढ़ के आपको नई जानकारी मिली होगी. ऐसे में आप कभी कभार अपने दोस्तों के साथ बैठ कर बियर का आनंद ले सकते है.

Must Watch*

Benefits of Beer : Q & A

लेख Benefits of Beer में अब बात करते है कुछ ऐसे सवालों की जो इन्टरनेट पर अक्सर ही खोजे जाते है और शायद यह सभी सवाल आपके मन में भी जरुर कभी न कभी आये होंगे.

  • How Many Types of Beers in The World यानी संसार में कितने प्रकार की बियर पायी जाती है , तो इसका उत्तर समान्यता आपको यही मिलेगा की बियर तीन तरह की होती है जिसमे उन्हें बनाने की क्रिया जिसे किण्वन कहते है, का अंतर होता है. कुछ बियर अधिक तापमान पर खौलाई जाती है तो कुछ बड़े बर्तनों की तली से निकाली जाती है. इसी के साथ साथ बियर कई स्वाद में भी पाई जाती है जैसे कडवी , तेज , मिश्रित आदि.
  • How to Wash Hair with Beer , यदि आप इन्टरनेट पर बियर से बाल धोने का तरीका ढूंड रहे है तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप आधी बियर को एक बर्तन में निकल कर कुछ समय के लिए रख दे जिस से उसकी महक कम हो जाये और फिर बियर को हल्के हल्के अपने सर पर डालते हुए मसाज करे. बियर को कंडीशनर की तरह उपयोग करे और फिर बालो को कुछ मिनटों के बाद धो दे. जिसके आप आप अपने बाल मुलायम महसूस करेगे. बियर से बाल धोने पर वह ज्यादा चमकदार और मजबूत होते है.
  • How to Make Beer at Home in India , यदि आप बियर के दीवाने है या फिर इसके फायदे जानकर इसे अपने घर पर ही बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको बाजार में उपलब्ध बियर मशीन को खरीदना होगा जिसकी कीमत लगभग 7 हजार रूपये है लेकिन यह सुन कर चौंकिए मत. चूँकि यदि आप बियर की बोतल बाजार से 140 रूपये की खरीदते है तो वह आपको इस मशीन द्वारा घर पर बनाने से मात्र 28 रूपये प्रति गिलास पड़ेगी.
  • Alcohol Content in Beer , यदि आपके मन में यह सवाल है की बियर में एल्कोहल की मात्रा कितनी पायी जाती है तो इसका जबाब आपको सटीक देना सम्भव नही है चूँकि हर बियर में अलग अलग मात्रा में एल्कोहल पाया जाता है जो 3% से 30% ( 67.4 % विश्व की सबसे ज्यादा एल्कोहल वाली बियर ) तक होता है. इसके लिए आप जब भी बियर खरीदते है तो उसपर एल्कोहल की मात्रा अपने अनुसार देख सकते है.
  • How to Open Beer Bottel , इन्टरनेट पर बियर से सम्बधित सर्च में कुछ लोगो के सर्च ऐसे भी है जिसमे वह बियर की बोतल को खोलने का तरीका भी ढूँढ़ते है. तो इस विचित्र के लिए आपको बता दें की इसे खोलने के लिए आपको कोई भी राकेट साइंस नही लगानी है, आप साधारण बोत्तल ओपनर से ही बियर बोत्तल खोल सकते है. लेकिन यदि आप दोस्तों से सजी महफिल में अपनी टोपी ऊँची करना चाहते है तो उसके लिए आप अपने दांतों का भी इस्तेमाल करे बशर्ते आपके दांत इज्जत बचाने लायक मजबूत हो.

Benefits of Beer / Beer Brands

Benefits of Beer
Image Source : Google

यदि आप Beer Brands के बारे में सर्च कर रहे है या फिर आपकी दिलचस्पी गूगल बाबा से beer brands in india जैसे सवाल पूछने की है तो इसका जबाब हम आपको देते है.

Kingfisher Beer

भारत में Kingfisher Beer शायद उतना ही ज्यादा फेमस है जितना हर घर में कोलगेट. विजय माल्या को शायद कोई जाने या न जाने लेकिन Kingfisher Beer को हर कोई जानता है.1978 में लांच हुयी Kingfisher Beer आज भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला बियर ब्रांड है. Kingfisher Beer कई प्रकार में मौजूद है.

  • किंगफ़िशर प्रीमियम
  • किंगफ़िशर स्ट्रोंग
  • किंगफ़िशर ब्लू
  • किंगफ़िशर अल्ट्रा
  • किंगफ़िशर अल्ट्रा मैक्स
  • किंगफ़िशर ड्राऊट

Tuborg Beer

2007 में भारतीय मार्किट में कदम रखने वाली Tuborg Beer बेहद ही तेजी से आगे बढती दिख रही है. भारत में Kingfisher Beer के बाद दूसरा स्थान Tuborg Beer का है, जो 3 तरह की उपलब्ध है.

  • Tuborg Beer Green
  • Tuborg Beer Strong
  • Tuborg Beer Booster Strong

Haywards Beer

SAB Miller का उत्पाद Haywards Beer अंतराष्टीय मार्किट में बेहद ही जाना माना नाम है. 2006 में Haywards Beer Black के नाम से बजार में आई बियर को ज्यादा किसी ने पसंद नहीं किया जिसके बाद Haywards Beer ने नये 3 उत्पाद बजार में उतारे जिन्होंने काफी मार्किट को अपने कब्जे में लिया.

  • Haywards Beer 10000
  • Haywords Beer 5000
  • Haywords Beer 2000

Corona Beer

इम्पोर्टेड बियर ब्रांड्स पर बार करे तो Corona Beer मुख्य ब्रांड है जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है. 1925 से मौजूद यह ब्रांड दुनिया के लगभग 189 देशो में फैला हुआ है. जिसकी दो वैरायटी है ,

  • Corona Beer Extra
  • Corona Beer Light

Carlesberg Beer

डेनमार्क की कम्पनी Carlesberg Beer दुनिया की शराब निर्माता कम्पनियों में से एक है. Carlesberg Beer लगभग 30 देशो में अपने दो उत्पादों के साथ व्यापार करती है.

  • Carlesberg Beer Green
  • Carlesberg Beer  Elephant

Heineken Beer

डच कम्पनी Heineken Beer सबसे पुरानी कम्पनियों में से एक है जो 1873 से अपने उत्पाद बना रही है. Heineken Beer के 70 देशो में लगभग 250 Heineken Beer ब्रांड है.

Budweiser Beer

बेल्जियम की बियर कम्पनी Budweiser भारत में काफी लोकप्रिय है 1876 से मौजूद Budweiser Beer दो प्रकार में उपलब्ध है.

  • The Budweiser
  • Budweiser Magnum

इसके आलावा आपको भारत में fosters, Godfather, Royal challange, Bira Beer आसानी से मिल जायेगी जो भारत की मेट्रो सिटीज में काफी लोकप्रिय है.

Benefits of Beer / Beer Facts

Benefits of Beer
Image Source : Google

Beer Facts पर एक नजर डाले तो यह बेहद ही चौंकाने वाले है, जैसे फ़िनलैंड में यदि आप किसी लडकी को अपने कन्धो पर उठा कर रेस में दौड़ते है और विजेता रहते है तो आपको उस लडकी के वजन के बराबर बियर फ्री में मिलती है. Benefits of Beer में आइये बात करते है ऐसे ही कुछ Beer Facts की.

  • शोधकर्ताओं के अनुसार बियर सबसे ज्यादा आलसी लोगो की पसंदीदा ड्रिंक है.
  • नीदरलैंड में बियर का लालच दे कर सडको की सफाई का कार्य कराया जाता है.
  • केले से बनी शराब अफ्रीका में पायी जाती है जो काफी लोकप्रिय है.
  • थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर का निर्माण किया गया है.
  • मिस्त्र में बियर को धन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
  • ऑस्ट्रेलिया में आप बियर में स्वीमिंग कर सकते है.
  • पानी और चाय के बाद बियर विश्व का सबसे ज्यादा पीये जाने वाला पेय पदार्थ है.
  • अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है.
  • दुनियाभर में आज बियर के लगभग 400 प्रकार है .
  • बियर में झाग उसकी अच्छी क्वालिटी का लक्षण है.
  • कडवी और गहरे रंग की बियर में ज्यादा अल्कोहल होता है.
  • विश्व की सबसे जबरदस्त बियर में 67.4% शराब पाई जाती है.
  • दुनिया में हर समय लगभग 5 करोड़ लोग बियर पी रहे होते है.

तो यह थे कुछ दिलचस्प Beer Facts, उम्मीद करते है Benefits of Beer लेख में आपको बियर से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल गये होगे, यदि बियर से जुड़े अन्य फायदे आप जानते है तो आप हमे Benefits of Beer सब्जेक्ट के साथ मेल या फिर Benefits of Beer लेख के नीचे ही कमेंट करके बता सकते है.

अन्य प्रष्ठ

गांजा ( WEED ) फूकने के भी है अलग फायदे

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होता है How To Get Pregnant in Hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here