Benefits of Owning a Cute Puppy
यदि आप कुत्ता पालने से हिचकिचा रहे है या फिर आप कुत्ता पालना पसंद नहीं करते तो यह पोस्ट आपके लिए है. आज हम बार करेगे कुत्ता पालने से होने वाले फायदों की. जिन्हें जानकार आप भी अपने घर एक Cute Puppy ले आयेगे.
- अगर आप अपने घर में कुत्ता पालते है तो रोज सुबह उसे घूमाने के बहाने आपकी भी एक्सरसाइज हो जाती है.
- यदि आपके घर में बच्चे छोटे है तो पालतू कुत्ते के साथ उनका लगाव बड़ेगा और वह उम्र के साथ साथ खुद ही उसके रख रखाव का ध्यान रखने लगेंगे.
- कुत्ता विशेष सवेंदनशील जानवर है जो कई गतिविधियाँ पहले से ही भांप लेता है ऐसे में आप निश्चिन्त होकर अपना घर कुत्ते के हवाले छोड़ सकते है की किसी भी अनहोनी से पहले आपको आपका कुत्ता जरुर चेतायेगा.
- अध्यन के मुताबिक ये बात भी सामने आई है की जो लोग कुत्ता पालते है उन्हें ब्लड प्रेशर से सम्बंधित बीमारियाँ नहीं रहती है साथ ही उन्हें रात में आरामदायक नींद और सामान्य हृदय गति का अनुभव होता है.
- यदि आपके घर में कुत्ता है तो बेक्टीरिया को लेकर आप खुद ही सचेत रहते है ऐसे में बीमार होने की सम्भावनाये अपने आप ही कम हो जाती है.
- शोधकर्ताओ के मुताबिक पाया गया है की जिन लोगो के पास पालतू कुत्ता होता है उनकी अजनबियों से दोस्ती जल्दी हो जाती है.
- यदि आपको तनाव रहता है या फिर आपके घर में कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है तो आप कुत्ता जरुर पाले इसका असर आपको जरुर देखने को मिलेगा.
- कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो पनपते कैंसर का पता लगा सकता है ऐसे में कई मामले भी सामने आये है जब कुत्ते ने मालिक के शरीर के हिस्से को चाटना शुरू किया हो जिसके बाद जांच में पता चला हो की वह कैंसर से पीड़ित है.
ये भी देखें :