Badnam Kulfi By Thaggu :
व्यापारी लोग अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. अपने सामान की तारीफों के पुल बांधते तो आपने हर दुकानदार को सुना होगा लेकिन आज हम आपको मिलवायेगे ऐसे दुकानदार से जो कुल्फी बेचता है लेकिन उसने अपनी कुल्फी का नाम ही बदनाम रखा है.
इतना ही नहीं बदनाम कुल्फी विक्रेता ने अपनी दूकान का नाम ठग्गू की बदनाम कुल्फी रखा है. साथ ही उनका इसे बनाने का अंदाज भी निराला है जिसे लोग बेहद ही पसंद करते है.
आइये देखते है यह Badnam Kulfi विडियो जिसे देख कर आपको पता चलेगा की ठग्गू की कुल्फी कितनी बदनाम है.
बदनाम कुल्फी से एक शानदार वीडियोकनपुरियों हौंक दो शेयर फटाक से
Posted by Kanpur Ki Masti on Monday, 28 August 2017
Source : Facebook / Kanpur ki masti / Wildfilmsindia
यदि आपको यह विडियो पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Badnam Kulfi को और भी ज्यादा बदनाम करे.
ये भी देखें :
Baby with Mirror | अपनी मुस्कराहट आप रोक नहीं पाएगे
Trending Jokes : 700/- में क्या शीला नाचेगी ?
Crackers Accident | पटाखों से मज़ाक इन्हें किस तरह पड़ा भारी