Amazon Great Indian Festival Facts
जानें Best ऑफर और डील्स के बारे में
जैसा की आप सब लोग जानते ही हैं की India में त्योहारों का आगमन हो चुका है और ऐसे में ज्यादातर बड़ी कम्पनियाँ आपको अच्छे offers और discount देती हैं. Amazon जो की India की एक बड़ी online shopping की वेबसाइट है. उनसे दिवाली के शुभ अवसर पर “Great Indian Festival” नाम की सेल निकाली है. आज हम आपको इसी सेल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Amazon India ने अपने “Great Indian Festival” सेल की घोषणा की है, जो 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा. Prime मेंबर्स 28 सितंबर से ही इस सेल का फायदा ले सकते हैं जिसके लिए बिक्री दोपहर से शुरू होगी. ग्राहकों को Smartphone, Laptop, Camera, TV, और बड़े Products पर बड़े discount मिलेंगे.
No-Cost EMI
इस वर्ष के “Great Indian Festival” में Finance विकल्पों की एक बड़ी Facelity उपलब्ध होगी, जिसमें Debit, Credit कार्ड और Bajaj Finserv पर No-Cost EMI शामिल है. SBI Debit और Credit कार्ड पर एक्सचेंज ऑफर और 10% इंस्टेंट बैंक Discount भी होगा.
Amazon App Jackpot
अगर आप पहले से ही अपने फ़ोन पर Amazon App का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप 5 Lakh तक के gifts भी पा सकते हैं. साथ ही Amazon App Only और Golden Hour सौदों का लाभ भी उठा पाएंगे.
10% एसबीआई इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा, सभी App उपयोगकर्ता जो 9 से 28 सितंबर, 2019 के बीच Amazon App डाउनलोड करते हैं और Sign-in या Sign-up करते हैं, उन्हें स्वचालित रूप से 5 Lakh रुपये से अधिक के पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। अमेज़न Live Sale के दौरान Exclusive Amazon App Only Deals और Golden Hour Sale पर हर दिन रात 8 बजे से लेकर आधी रात तक 60% तक की छूट भी मिलेगी।
Amazon Great Indian Festival Sale 2019
यहाँ पर कुछ Deals या Offers के बारे में बता रहे हैं. अगर आप और भी विस्तार से जानना चाहते हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale 2019 के पेज पर visit कर सकते हैं.
- इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, कैमरा और बहुत कुछ पर 60% तक की छूट.
- वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर, मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव ओवन, आदि जैसे घरेलू और रसोई उपकरणों पर 75% तक की छूट.
- स्मार्टफोन पर No-Cost EMI और रोमांचक Exchange ऑफर.
- टीवी और उपकरणों पर सबसे बड़ी छूट.
- भोजन, घर की सजावट और साज-सज्जा पर 75% तक की छूट.
- परिधान, जूते, घड़ियों और अधिक पर 80% तक की छूट.
- रसोई और भोजन पर 70% तक की छूट.
नीचे कुछ Question और Answers दिए हैं जो अक्सर Amazon Sale के बारे में पूछते हैं.
1 – Amazon Great Indian Festival सेल कब शुरू होगी ?
Amazon Great Indian Festival सेल 29 सितंबर, 2019 को रात 12.00 AM से शुरू होगी. जबकि Prime Member के लिए 28 सितंबर, दोपहर 12:00 PM से शुरू हो जाएगी.
2 – क्या मुझे इन छूटों का लाभ उठाने के लिए किसी Coupon की आवश्यकता है ?
बिलकुल नहीं!
3 – 10% अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किन बैंकों के लिए है ?
10% अतिरिक्त छूट केवल SBI Debit और Credit कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए मान्य है।
तो अगर आप कुछ खरीदने की सोच रहे हो तो अभी से ही अपनी Shopping List बनाना शुरु कर दो. क्योंकि बाद में जल्दबाज़ी के कारण कुछ खरीदना ना भूल जाएं। यदि आप के पास कोई और भी Question है तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हैं.