Amazing Smartphone Facts
Smart phone आज के युग में हर किसी की पहली जरूरत बन चूका है. एक समय था जब लोगों के पास फ़ोन होना बड़ी बात हुआ करती थी लेकिन आज का समय यह है की हर कोई बेहतर से बेहतर Smart phone लेना चाहता है. इसमें कोई शक नहीं है Smart phone ने हमारी जिन्दगी को बदला है. Smart phone के जरिये हम कुछ क्लिक से ही अपने काम कर लेते है.
Amazing Smartphone Facts लेख में आज हम बात करेगे कुछ ऐसे ही Smartphone Facts की जो हर किसी Smartphone उपभोक्ता को जानना जरूरी है. यह Smartphone Facts सुनकर आप अवश्य ही हैरान रह जायेगे.
- साइबर क्राइम क्या है ?
- सोशल मीडिया पर छाई बांग्लादेश की Sunny Leone
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- ताज महल को तीन बार बेंच चुके है चोरो के सरदार Mr Natwarlal
Funny Smartphone Facts
क्या आप जानते है , आज के स्मार्टफोन चन्द्रमा पर भेजे गये यान में उपयोग हुए कंप्यूटर से भी तेज कंप्यूटिंग पॉवर रखते है.
- सुनकर अजीब लगे लेकिन यह सच है की ब्रिटेन में लगभग एक लाख लोग हर साल अपने Smart Phone टॉयलेट में गिरा देते हैं.
- दिन भर में औसतन हर स्मार्टफ़ोन उपभोक्ता अपने फ़ोन को लगभग 120 बार चेक करता है.
- विश्व में 20 प्रतिशत लोग ऐसे है जो सेक्स के दौरान भी अपने स्मार्टफ़ोन को नही छोड़ते.
- दुनिया में कंप्यूटर की तुलना में स्मार्टफ़ोन 5 गुना से भी अधिक है.
- यदि आप अपने स्मार्टफोन को साफ़ समझ रहे है तो आप गलत है. स्मार्टफ़ोन पर टॉयलेट से 18 प्रतिशत ज्यादा कीटाणु पाए जाते है.
- संसार में 90 प्रतिशत मैसेज भेजने के 3 मिनट के अन्दर ही पढ़ लिए जाते है.
- जापान में युवा नहाते समय भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है.
- दुनिया का सबसे छोटा फ़ोन Zanco tiny t1 है.
Interesting Smartphone Facts
- विश्व में लगभग 80 प्रतिशत स्मार्टफ़ोन एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म पर कार्य कर रहे है.
- 90 प्रतिशत लोग अपने फ़ोन को हमेशा हाथ में रखना ही पसंद करते है.
- स्मार्टफ़ोन उद्योग विश्व का सबसे तेज बढने वाला उद्योग बन कर सभी के सामने आया है.
- फ़ोन को लॉक करने के लिए सबसे ज्यादा लोग पिन कोड का इस्तेमाल करते है. जबकि 28 प्रतिशत लोग किसी भी लॉक फीचर का इस्तेमाल नही करते.
- रिसर्च में पाया गया है की 66 प्रतिशत लोग महीने में कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं करते.
Usefull Smartphone Facts
- दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन 1983 में बनाया गया था जिसके बाद उसमे लगातार तकनीकी बदलाव होते गये.
- सबसे पहले स्मार्टफ़ोन का नाम IBM Simon था. यदि हम दुनिया के सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाले देश के बारे में बात करें तो चाइना ने स्मार्टफोन का 70 प्रतिशत मार्किट कब्जाया हुआ है.
- जापान के लोग 90 प्रतिशत वाटरप्रूफ फ़ोन ही पसंद करते है जिसके पीछे का कारण यह भी है की वह नहाते हुए भी फ़ोन को अपने से अलग नहीं करते.
- स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल से कई बीमारियाँ होती है. जिसमे स्मार्टफ़ोन खो जाना या फिर अपने दूर होने पर चिंता का होना भी एक बिमारी है जिसे नोमोफोबिया कहते है.
अन्य प्रष्ठ
How to Send Money From Paytm to Bank Account in Hindi