Amazing facts in hindi
यह संसार आश्चर्जनक चीजो से भरा हुआ है , आइये आज बात करते है ऐसे ही तथ्यों के बारे में जो मनोरंजन के साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएगी.
55 % लोग उबासी शब्द पढने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते है. तो कई लोग किसी को उबासी लेता देख खुद को भी नहीं रोक पाते.
चीनी का आविष्कार भारत में हुआ था. साथ ही क्या आप जानते है .. यदि चोट लगने पर तुरंत चीनी लगा लेते है तो दर्द काफी हद तक कम हो जाता है.
90 % लोग बात करते हुए तब हसते है जब उन्हें सामने वाले की बात को टालना होता है या फिर कोई बात उनकी समझ में नहीं आयी होती है.
बत्तख अपने आधे दिमाग को सुला सकती है जबकि उनका आधा दिमाग जागता रहता है.
सुबह के समय चाय पीने की बजाय ठंडा पानी पीने से जल्दी नींद खुलती है और चुस्ती आती है.
कोई भी इंसान अपने आप को सांस रोक कर नहीं मार सकता है.
यदि आप रात को सोते समय बार बार जाग जाते है तो आप जुराब पहन कर सोइए. आपको कम बार उठना पड़ेगा.
आप जो फेसबुक दिन रात उपयोग करते है उसको बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई भी कॉलेज की डिग्री नहीं है.
यदि कोई आपको घुर रहा होता है तो आप खुद ही महसूस कर लेते है फिर चाहे आप सो भी क्यों न रहे हो आपको पता चल जायेगा.
85 से 90 % लोग सोने से पहले उन सभी बातो को सोचते है जिन्हें वह अपनी जिन्दगी में पूरा करने चाहते है.
123456 दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला पासवर्ड है.
परेशान रहने वाले लोग , खुश रहने वाले लोगो से ज्याद पैसे खर्च करते है.
मधुमखियों का शहद हजारो सालो तक खराब नहीं हो सकता.
मनुष्य की eyebrows हर दो महीने बाद बदल जाती है.
जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है.
दुनिया में 2% लोग ही ऐसे है जिनकी आँखों का रंग हरा है.
नील आर्मस्ट्रोंग ने अपना बांया पैर चंद्रमा पर पहले रखा था. जिस समय उसके दिल की धड़कन 1 मिनट में 156 थी.
धरती पर कुछ कीड़े ऐसे भी है जो भोजन न मिलने पर खुद को ही खा लेते है.
असफलता का एक उधारण कोका कोला है जिसकी पहले साल में सिर्फ 25 बोत्तले ही बिकी थी.जिसके बाद अपनी असफलता से सीख लेते हुए कोकाकोला ने बुलदियां हासिल की.
इन्टरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आता है.
यदि आप अपने बाल झड़ते देख परेशान होते है तो यह तथ्य आपके लिए है की रोजाना 200 बाल झड़ना सामान्य बात है.
विश्व में सेब की इतनी प्रजातियाँ है की अगर आप रोज एक प्रजाति का सेवन करें तो भी आपको 20 साल लगेगे.
पसीने में किसी तरह की गंध नहीं होती. गंध शरीर में मजूद बैक्टेरिया के कारण होती ह.
दुनिया के 100 सबसे अमीर एक साल में इतना कमा लेते है की उनकी कमाई राशी से विश्व की गरीबी 4 बार ख़त्म की जा सकती है.
अगर आप मकड़ी को जलाओगे तो वह बारूद की तरह फट जाएगी.
दुनिया में हर 60वे आदमी पर AK47 है.
Source : Internet
चौकाने वाला तथ्य यह भी है की कोका कोला का इस्तेमाल टॉयलेट क्लीनर के रूप में भी किया जा सकता है.
सामान्य तौर पर महिलाए ऐसे सवाल ज्यादा पूछती है जिनके जबाब उन्हें पहले से ही पता होते है. इसलिए अपने जबाब सोच समझ कर और सम्भल कर दें.
तथ्य यह है की , मोर्निग में किया गया सेक्स रात में किये गये सेक्स से ज्यादा बेहतर होता है.
youtube के आकड़ो की बात करें तो सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला वाक्य ” How to kiss ” है.
यदि आपके मोबाइल के चार्जर का तार छोटा है तो इसमें आपके मोबाइल कंपनी की चालाकी नहीं बल्कि आपका फायदा है. चार्ज होते समय मोबाइल का उपयोग जल्दी मोबाइल ख़राब होने का अहम् कारण है.
और भी पढ़े :
-
डेंगू के मच्छर साथ इंटरव्यू
-
World Beard Championship | अगर यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
-
कुछ ऐसे गाने जिन्हें गुनगुनाने पर आपको हो सकती है जेल
-
BLUE WHALE GAME क्या है ?