Amazing facts about mobile in hindi
मोबाइल , आज के समय में हर किसी की जिन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है जिसके बिना हम अब कल्पना भी नहीं कर सकते. हमारे सारे काम मोबाइल पर ही आश्रित है. आइये आज बात करते है मोबाइल के ही कुछ ऐसे तथ्यों की जो आपको हैरान कर देंगे.
सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन ..
- नोकिया 1100 , दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है जो 2003 में लांच हुआ था. जिसकी लगभग 250 मिलियन यूनिट दुनिया भर में बिकी थी.
- जापान में लोग नहाते हुए भी फ़ोन को अपने से दूर नहीं करते जिसके कारण वहा के फ़ोन waterproof बनाये जाते है.
- दुनिया में जितने भी फोन है उसमे से 49 % मोबाइल फ़ोन सिर्फ गेम्स खेलने के लिए इस्तेमाल होते है. जबकि 30% फ़ोन्स सोशल मीडिया के लिए.
- एक हैरान करने वाला आकड़ा ये भी है की , भारत में कुल मोबाइल फोन्स की संख्या घरो में बने शौचालयों (Toilets) और टूथब्रश से कहीं ज्यादा है. यानी लोग Toilets और Toothbrush से ज्यादा मोबाइल फ़ोन्स इस्तेमाल करते है.
- 2012 में , मोबाइल कंपनी एप्पल ने प्रतिदिन सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने का रिकॉर्ड बनाया था. जो की दिन में 340000 phones का था. मतलब हर एक सेकंड में लगभग 4 एप्पल फ़ोन्स मार्किट में बिके.
- अब तक का सबसे महंगा मोबाइल का बिल 142000 पौंड का था. इसे भारतीय रूपये में समझा जाए तो 1 करोड 36 लाख से भी ज्यादा. जो की फ्लोरिडा में रहने वाली सेलिना आरोंस नामक महिला का था.
- हैरान करने वाला आकड़ा ये भी है की , हर साल 100000 से भी ज्यादा फ़ोन ब्रिटेन के लोग टॉयलेट में गिरा देते है.
- जानकारी के अनुसार , दुनिया में 90% लोग अपने मोबाइल पर आये मैसेज को 3 मिनट के अन्दर देख लेते है.
- मोबाइल फोन से पहला मैसेज नील पोप्वोर्थ ने Merry Christmas भेजा था.
- किसी भी फ़ोन पर बैक्टेरिया टॉयलेट्स से 18% ज्यादा पाया जाता है.
- स्मार्ट मोबाइल का इस्तेमाल करने ज्यादा हानिकारक है इनसे निकलने वाली रेडिएशन सीधे हमारे शरीर को नुक्सान पहुचती है.
मोबाइल फोंस की दुनिया में काफी समय तक राज करने वाली कंपनी NOKIA पहले कागज और रबर बनाने का काम करती थी. जिसके बाद 1980 में नोकिया ने मोबाइल फ़ोन्स की दुनिया में कदम रखा.
दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन ..
दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन स्टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है. जिसमे पूरी तरह डायमंड जड़े है. जिसकी कीमत 7,850,000 डॉलर है.