Facts about Bill Gates | बिल गेट्स से जुड़े रोंचक तथ्य

0

Facts about Bill Gates

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति Bill Gates को कौन नहीं जानता .. Microsoft के संस्थापक विश्व के सबसे अमीर इंसान होने के बावजूद 10$ की घडी पहनते है. Bill Gates धन से ही नहीं बल्कि दिल से भी अमीर है. आइये जानते है Bill Gates से जुड़े कुछ ऐसे ही रोंचक तथ्य जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे.

Bill Gates का पूरा नाम विल्लियम हेनरी गेट्स तृतीय है.

बिल गेट्स की कहानी सामान्यता कहानी की तरह नहीं है जिसमे कोई व्यक्ति गरीबी से निकलकर अमीरी में कदम रखा हो. बल्कि बिल गेट्स पहले से ही काफी अमीर परिवार से थे.

बिल गेट्स के पिता पेशे से नामी वकील थे , दादा बैंक के मालिक और दादी अरबो की संपत्ति की मालकिन थी.

जब गेट्स 13 साल के थे उन्होंने तभी से programming computer बनाना शुरू कर दिए थे.

बिल गेट्स को computer programming से इतना ज्यादा लगाव था की वह दिन भर इसी में लगे रहते थे जिसके चलते वह अपनी 11वीं की परीक्षा में फ़ैल भी हो गये थे.

एक तथ्य यह भी है की बिल गेट्स जब 10वीं कक्षा में थे तब उन्होंने अपने स्कूल का कंप्यूटर हैक कर लिया था जिसके पीछे का कारण था की वह अपनी क्लास में ज्यादा से ज्यादा लडकियां चाहते थे.

बिल गेट्स ने पहला प्रोग्राम गेम के रूप में बनाया जिसे TIC TAC TOE नाम दिया गया जो आज भी काफी फेमस है.

Bill Gates ने अपना पहला प्रोग्राम अपने ही कॉलेज को बेचा जो टाइम टेबल को मैनेज करने का था.

1975 में बिल गेट्स को उनके कॉलेज से निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान programming और microsoft में लगा दिया. 2007 में उन्हें उसी यूनिवर्सिटी ने मानद डिग्री देकर सम्मानित किया.

Bill Gates
Image Source : Google

बिल गेट्स जब 30 साल के थे तब उन्होंने अपनी इच्छा जताई थी की वह 2 सालो में करोड़पति बनना चाहते है लेकिन वह आने वाले सिर्फ एक साल में ही अरबपति बन चुके थे.

Bill Gates ने कुछ समय ट्रैफिक कण्ट्रोल करने के प्रोग्राम पर भी काम किया जो काफी समय तक उपयोग में लाया गया.

बिल गेट्स के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस यह है की वह इंग्लिश के आलावा कोई भी भाषा नहीं जानते. जिसे लेकर वह काफी पछतावा करते है.

गेट्स के पास प्राइवेट प्लेन है जिसे वह फिजूल खर्च बताते है और वह 1997 तक आम आदमी की तरह ही सफ़र करना पसंद करते थे.

17 साल की उम्र में गेट्स जेल भी जा चुके है जिसके पीछे का कारण ट्रैफिक के नियमो का उल्लंघन करना था.

बिल गेट्स ने एक बार अपने ही कर्मचारी की कार को टक्कर मार दी , जिसके बाद बिल गेट्स ने अफ़सोस जताते हुए उस कर्मचारी को अपना कार्ड दिया और नुक्सान के खर्चे का बिल उन्हें देने को कहा जिसके बाद से ” Send the Bill to Bill ” की कहावत मशहूर हुयी.

Bill Gates
Image Source : Google

महेंद्र सिंह धोनी अगर बिल गेट्स जितना रुपया इकठ्ठा करना चाहे तो उन्हें 37000 साल लग जायेगे.

बिल गेट्स पुरे अमेरिका का कर्ज सिर्फ 10 साल में उतार सकते है.

Bill Gates यदि रोजाना 6.5 करोड़ रूपये खर्च करें तो उन्हें अपनी पूरी सम्म्पति खर्च करने के लिए भी 218 साल चाहिये होंगे.

बिल गेट्स आज भी अपने खाने की प्लेट खुद धोते है , उनका कहना है की वह इस काम को कर के अच्छा महसूस करते है.

यदि आप Bill Gates के घर का पता जानने के इच्छुक है तो , 1835, 73 एवेन्यू एनई, मेडिना, वॉशिंगटन 98039

ये भी जानें

Benefits of Drinking Beer | बियर पीने के फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here