Ajab Gajab News
हाल ही में छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्यप्रदेश से आये चुनावी नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. कांग्रेस के खेमे में जश्न का माहौल है तो वहीं BJP को अब 2019 में अपनी कुर्सी बचाने का डर सता रहा है. ऐसे में कैसा हो यदि खुद नरेंद्र मोदी कांग्रेस की जीत का जश्न मनाते दिख जाए. Ajab Gajab News में आज हम बात कर रहे है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो कांग्रेस की जीत के बाद ख़ुशी से नाचते नजर आये.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
हम जानते है , Ajab Gajab News में हमारी यह बात आपको Digest नहीं हो रही होगी. लेकिन यह सच है की कांग्रेस की जीत में मोदी ने भी जमकर जश्न मनाया किन्तु वह मोदी खुद नहीं बल्कि उनकी तरह हुबहू दिखने वाले शख्स Abhinandan Pathak है जिन्होंने 2014 में BJP को सपोर्ट किया था लेकिन अब BJP सरकार को छोड़ कर वह कांग्रेस के खेमे की ओर लुडक गये है.
इस मोदी को कांग्रेस की जीत का जश्न मनाते देख कांग्रेस का खेमा काफी ज्यादा खुश नजर आया और 2019 के चुनाव में अभिनन्दन पाठक को आगे करने का मन बना रहा है.
आपको बता दें , लखनऊ दफ्तर पर जश्न मनाते अभिनन्दन की यह सभी तस्वीरें ट्वीटर पर upload हुयी और आग की तरह सोशल मीडिया पर हर जगह फ़ैल गयी. जिस पर लोगों ने जमकर चुटकी भी ली.
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
ध्यान दें , Hindi panda का पोस्ट Ajab Gajab News किसी भी विशेष राजनितिक पार्टी की हार जीत को समर्पित नहीं है. कृपया इसे पोस्ट मात्र ही लें.