Ajab Gajab News Hindi
यह दुनिया अजूबों और अनूठे रहस्यों से भरी पड़ी है. एक की तलाश करने पर अनेक सामने आ जाने वाले किस्सें हमें हमेशा ही चौंका जाते है. Ajab Gajab News Hindi लेख में आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक अनूठे किस्से की जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेगे. दरअसल , यह किस्सा है ब्राजील के एक ऐसे गाँव का जहां की सभी महिलायें बेहद ही सुन्दर होते हुए भी शादी न हो पाने का दुःख सहती है. आइये Ajab Gajab News Hindi में जानते है इसके पीछे का कारण की क्यों इन सुन्दर महिलाओं को वर नहीं मिलता और इन्हें जीवनभर अपने साथी की तलाश रहती है.
- 777888999 Killer Number | क्या आपका फोन फट सकता है ?
- Kiara Advani and Salman Khan के रिश्ते का हुआ खुलासा
दक्षिण पूर्व ब्राजील की पहाड़ियों में बसा छोटा सा गाँव नोइवा डो कॉर्डेइरो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है. बात फिर चाहे यहाँ के पेड़ पौधों , फूल पत्तियों , झरनों की हो या फिर यहाँ की महिलाओं की. प्राकृति ने सुन्दरता यहाँ की हर एक चीज में बखूबी तराशी है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है की यहाँ रहने वाली सभी महिलायें जीवनभर अपने साथी के इन्तेजार में ही जीवन व्यतीत करती है.
नोइवा डो कॉर्डेइरो में रहने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 700 है जिसमे से 400 की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है.जबकि यहाँ पुरुष न के बराबर ही हैं जिसका कारण है कि काम की तलाश में यहाँ के पुरुष स्थान छोड़ कर चले जाते है और खेती व घर आदि महिलायें खुद सम्भालती है. बाहर गये पुरुषों में काफी पुरुष लौट कर नहीं आते और बाहर ही परिवार बसा लेते है इसलिए यहाँ की महिलाए सदैव ही अपने साथी के इन्तेजार में अपनी गुजर बसर करती है और बिना शादी के ही रह जाती है.
- रहीस औरते लगाती हैं मर्दों के जिस्म की बोलियाँ
- महाभारत युद्ध के बाद आगे क्या हुआ ?
- पैदा होते ही मार दिए जाते है गोरे बच्चे
[…] […]
[…] […]