Ajab Gajab Andaj
Ajab Gajab Andaj | यदि आपको अपने किसी मेहमान का दिल जीतना है तो कहा जाता है उसे स्वादिष्ट से स्वादिष्ट भोजन करा दीजिये वह पूरी तरह से आपका हो जायेगा. लेकिन यदि आप किसी होटल व्यापारी के रूप में जाने जाते है तो अपने ग्राहक को कुछ ऐसा परोसिये जो उसे सालो साल याद रहे. बात फिर चाहे स्वाद की हो या फिर अंदाज की. यदि यह दोनों चीज निराली है तो ग्राहक आपका दूर से ही खीचा चला आयेगा.
कई होटल और रेस्टोरेन्ट में जब आप जाते होंगे तो आपने जरुर देखा होगा यदि कोई होटल अपने भोजन के स्वाद में थोडा सा पीछे है तो उनका परोसने का अंदाज दूसरो से बेहतर है जिसके कारण अन्य होटल से ज्यादा लोग कम अच्छे स्वाद वाले होटल की तरफ भी खीचे चले जाते है जिसके पीछे का कारण क्रिएटिविटी भी कह सकते है.
लेकिन .. क्रिएटिविटी और अजीबो गरीब में फर्क होता है. आज हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिन्हें आप देख कर खाने से पहले 100 बार जरुर सोचेंगे.
ऐसे कौन करता है भाई ..
यह भी देखें :
Mcafee एंटीवायरस बनाने वाले John Mcafee की जिन्दगी में आया अय्याशी का वायरस
[…] Ajab Gajab Andaj | इन्हें देख खाने से पहले 100 बार…… […]