Airtel 4G Smartphone in 1399 | Karbonn A40

0

Airtel 4G Smartphone in 1399 :

JIO के JIO Phone स्कीम को टारगेट करते हुए AIRTEL ने भी आज अपना एक दाव सबके सामने चला है जिसमे AIRTEL ने भी JIO को करारा जबाब देने की कोशिश करते हुए अपना Airtel 4G Smartphone in 1399 बाजार में उतरा है जिसकी कीमत उन्होंने JIO से भी कम रखी है.

दरअसल AIRTEL ने यह फ़ोन मोबाइल कंपनी Karbonn के साथ मिलकर निकाला है जिसमे उन्होंने karbonn A40 को 1399* में देने की बात कही है.

Airtel 4G Smartphone in 1399
Image Source : Google

 

JIO ने अपने फ़ोन की कीमत 0 रूपये कहते हुए बाजार में उतारा था जिसके बाद धीरे धीरे उनकी Terms & Conditions सामने आई. ऐसे में AIRTEL का अब “ मेरा पहला 4G Smartphone ” के नाम से उतारा गया फ़ोन कितना कारगर और उपयोगी दाव सिद्ध होता है ये देखने की बात है.

 

Airtel का कहना है की Airtel 4G Smartphone in 1399 के जरिये वह भारत के हर उस नागरिक तक फ़ोन पहुंचा सकेगे जिसने अभी तक 4G फ़ोन का इस्तेमाल नहीं किया है.

Airtel के इस फ़ोन के लिए 2899 रूपये देने होगे जिसके बाद Airtel अपनी शर्तो के मुताबिक आपको 1500 वापस देगा और साथ ही यह फ़ोन 1399 में आपको पड़ेगा जिसके बाद अपने यह फ़ोन कभी किसी कंपनी को वापस नहीं देना है.

आइये जानते है Airtel के इस smartphone के बारे में ..

Source : Youtube / Sidtalk

 

ये भी जाने :

 

Hidden Conditions : क्या JIO Phone के नाम पर दिया गया धोखा ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here