Adah Sharma dance video
Adah Sharma | फ़िल्मी हस्ती हो या खेल की दुनिया से जुडा कोई भी सितारा , आज कल सोशल मीडिया के दौर में सभी अपने प्रशंसको से जुड़े रहते है. अपना सुख दुःख , अच्छा बुरा और दिनचर्या सोशल मीडिया पर साझा करते है जिन्हें उनके फैन्स खूब पसंद भी करते है और अपने सुझाव भी देते दिखाई देते है.
ऐसे में आजकल चर्चित अदाकारा Adah Sharma भी अपने फैन्स के लिए कुछ यूँ ही करती दिखाई दे रही हैं. Adah Sharma कमांडो 2.0 , 1920 में दिखाई दी थी जिसके बाद से उनके चाहने वालो की संख्या बढती गयी है.
हाल ही में अपना जन्मदिन मानाने वाली Adah ने अपने प्रशंसको द्वारा भेजी गयी शुभकामनाओ का जबाब अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर एक डांस के विडियो के जरिये दिया जिसे उनके फैन्स से बखूबी पंसद किया और हर जगह ही उनके इस डांस विडियो की चर्चा होने लगी.
Adah Sharma का यह विडियो upload होते ही काफी वायरल हो गया. अदा ने अपने प्रशंसको के लिए मेसेज देते हुए कहा , जन्मदिन पर शुभकामनाये और उपहार देने के लिए सभी का शुक्रिया. सभी हफ़्तों से गिफ्ट और शुभकामनाये भेज रहे थे जिन्हें पा कर मैं बेहद खुश हूँ.
[…] […]