70 Lakh Rupees Car for Dumping Garbage
70 Lakh Rupees Car | इस दुनिया में काफी पैसे वाले लोग पड़े है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें खुद भी नहीं पता वह कितनी सम्पत्ति के मालिक है. खैर ऐसे में रहीस लोगों के शौंक भी रहीस होना आम बात है. लेकिन एक बात तो साफ़ है की ऐसे लोगों का गंदगी धुल और कचरे से शायद ही कभी सामना होता हो.
मध्य प्रदेश के एक जिले से ऐसा ही रहीस शख्स सामने आया लेकिन अपने शहर में हो रही गंदगी को लेकर चिंतित इस व्यक्ति ने लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए नया तरीका खोजा.
पेशे से स्किन डॉक्टर अभिनीत अपनी 70 Lakh की गाडी के पीछे एक ठेले को बाँध कर सडको पर निकले और कूड़ा उठाने लगे. अभिनीत की गाडी देख कर लोग इकठ्ठा होने लगे जिसके बाद अभिनीत ने सभी से शहर को स्वच्छ रखने की प्राथना की और खुद कूड़ा उठाते नजर आये.
अभिनीत के इस कदम को सभी ने खूब सराहा और उनके साथ शहर को स्वच्छ रखने की मुहीम में हिस्सा लिया. जन्म दिन पर पिता को तोहफे में दी 70 Lakh की कार से कूड़ा उठाने की कोशिश में पिता ने भी साथ दिया. जिसके बाद अभिनीत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गये.
अन्य प्रष्ठ :
[…] 70 Lakh की कार से यह शख्स उठा रहा सडको से… […]